महिला T20 को मिली उदासीन प्रतिक्रिया के बावजूद डायना एडुल्जी ने किया ये खास वादा

By Pooja Soni - 29 May, 2018

आईपीएल प्लेआफ से पहले प्रयोग के तौर पर कराई गई महिला T20 को देखने के लिए भले ही ज्‍यादा दर्शक नहीं आये हो, लेकिन सीओए की सदस्य डायना एडुल्जी ने इस बात पर जोर दिया हैं कि यह एकमात्र मैच बहुत ही सकारात्मक कदम था और अगले सीजन में यह और भी खास ही किया जायेगा |

22 मई को आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल के पहले क्वालीफायर से पहले मुंबई की दोपहर में खेले गए मैच में बहुत ज्यादा समर्थन नहीं देखा गया था | हरमनप्रीत कौर, मिताली राज, सुजी बेट्स और मेग लैनिंग सहित शीर्ष भारतीय और विदेशी खिलाड़ी इस खेल का हिस्सा बने थे | 

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार एडुलजी ने बताया हैं कि, "मेरे हिसाब में, मैच एक सफलता थी और भले ली ही लोग इसे देखने के लिए स्टेडियम में नहीं आये, लेकिन कई लोगो ने इसे टेलीविजन पर देखा था | जी हां, वहां ज्यादा दर्शक नहीं थे, लेकिन साल 2016 महिला विश्व T20 के दौरान भी ऐसा ही कुछ हुआ था (जब इसका आयोजन पुरुषों की प्रतियोगिता के साथ एक साथ आयोजित किया गया था) |"


उन्होंने कहा हैं कि, "इसलिए मैं इस बारे में सुनिश्चित नहीं हूँ, कि बीसीसीआई इस मैच को एक बेहतर कार्यक्रम बना सकता था या नहीं, लेकिन यह देखते हुए इसे आईपीएल के बीच में ही आयोजित किया गया, इसलिए बोर्ड ने अपना सर्वश्रेष्ठ ही दिया | मुझे पूरा यकीन है कि आईपीएल जैसा टूर्नामेंट तो नहीं बल्कि इस तरह के और मैच अगले सीजन में आयोजित किये जायेंगे |"

वानखेड़े में प्रदर्शनी मैच के बारे में बात करते हुए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने सुझाव देते हुए कहा हैं कि, "ठीक हैं, इस समय हम आठ टीमें नहीं ले सकते हैं, लेकिन हां तीन या चार टीमें तो हो सकती हैं | यह अच्छी शुरूआत होगी, क्योंकि जब साल 2008 में पुरूषों के आईपीएल की शुरूआत हुई थी, तो पहले दो सीजन में केवल विदेशी खिलाड़ियों ने ही अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन बाद में भारत की बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत हो गयी थी |"

मैच से पहले इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के साथ एडुलजी ने काफी लंबी बातचीत की थी | उन्होंने कहा हैं कि, "विदेशी खिलाड़ी इस खेल का हिंसा बनकर बहुत उत्साहित थे और उन्होंने मुझे पहले ही बताया है कि उन्हें अगले वर्ष यहां आने की उम्मीद हैं | उन्होंने बीसीसीआई की पेशकश  की भी सराहना की हैं |"

By Pooja Soni - 29 May, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE