केन विलियम्सन सनराइजर्स हैदराबाद के इस स्पिनर के खिलाफ खेलने को है बेताब

By Akshit vedyan - 28 May, 2018

आईपीएल के फाइनल में जगह बनाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद भले ही हार गयी हो लेकिन राशिद खान के रूप में इस टीम ने एक बेहतरीन स्पिनर दुनिया को दिया है| इस फिरकी गेंदबाज़ के फैन खुद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन भी बन गए है| 

आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार के बाद विलियमसन ने कहा,‘वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है | हमने यह इस प्रारूप में देखा है लेकिन यह बेहतरीन है कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलने वाला है | यह किसी के लिए भी चुनौती है लेकिन लुत्फ उठाने वाली चुनौती क्योंकि वह खेल के शीर्ष स्पिनरों में शामिल है |’

विलियमसन अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस लेग स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं |
उन्होंने कहा, ‘नेट्स पर उसकी गेंदों का सामना करना हमेशा शानदार होता है और निकट भविष्य में उसके खिलाफ खेलना भी शानदार होगा |’ कप्तान केन विलियमसन ने ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर की ‘अविश्वसनीय’ पारी की भी जमकर तारीफ की |

विलियमसन ने हैदराबाद की आठ विकेट की हार के बाद कहा, ‘हां, मुझे ऐसा लगता है, यह बेहतरीन पारी थी | कोई भी जो फाइनल में 100 रन से अधिक की पारी खेलता है तो बेशक यह शानदार प्रयास है, टीम के लिए बेहतरीन योगदान है और उसे रोकना बेहद मुश्किल था |’

By Akshit vedyan - 28 May, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE