चेन्नई सुपरकिंग्स को 'बूढी टीम' बोलने वालो को धोनी ने दिया करारा जवाब

By Akshit vedyan - 28 May, 2018

चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात देकर आईपीएल 2018 की ट्राफी अपने नाम कर ली है| इस टीम में कई उम्रदराज़ खिलाड़ी खेल रहे थे और फिर भी यह टीम आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब रही|

टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की माने तो उम्र को मायने नहीं रखती जब तक खिलाड़ी की फिटनेस बरकरार है| सनराइजर्स ने चेन्नई को जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे शेन वाटसन के तूफानी शतक 117 की मदद से दो विकेट खोकर ही हासिल कर लिए|

धोनी से मैच के बाद टीम में अधिक उम्र के खिलाड़ियों की मौजूदगी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उम्र केवल नंबर है लेकिन खिलाड़ी का पूरी तरह फिट होना जरूरी है |

धोनी ने कहा, ‘हम उम्र के बारे में बात करते हैं लेकिन फिटनेस अधिक महत्वपूर्ण है | रायुडु 33 साल का है लेकिन यह वास्तव में मायने नहीं रखता | अगर आप किसी भी कप्तान से पूछोगे तो वे ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो फिट हो |’ उन्होंने कहा, ‘हम अपनी कमजोरियों से वाकिफ थे | अगर वॉटसन डाइव लगाने की कोशिश करता तो वह चोटिल हो सकता था इसलिए हमने उसे ऐसा नहीं करने के लिए कहा | उम्र केवल नंबर है लेकिन आपको पूरी तरह फिट होना चाहिए |’

धोनी ने कहा, ‘जब आप फाइनल में पहुंचते हो तो हर कोई अपनी भूमिका जानता है। जब आप क्षेत्ररक्षण करते हो तो आपको अपनी रणनीति के अनुसार सामंजस्य बिठाना पड़ता है। हमारे बल्लेबाज अपनी शैली से परिचित हैं | अगर किसी को यह मुश्किल लगती तो अगले बल्लेबाज के लिये भी आसान नहीं होता |'

उन्होंने कहा, ‘में पता था कि उनकी टीम में भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान दो अच्छे गेंदबाज हैं जो हम पर दबाव बना सकते हैं | इसलिए मैं मानता हूं कि हमारी बल्लेबाजी बहुत अच्छी रही | लेकिन हमें विश्वास था कि बीच के ओवरों में हम अच्छे रन जुटा सकते हैं |’

धोनी से पूछा गया कि उनकी सर्वश्रेष्ठ जीत कौन सी रही उन्होंने कहा, ‘हर जीत महत्वपूर्ण होती है इसलिए एक जीत को चुनना मुश्किल है |’ धोनी ने बताया कि उनकी टीम सोमवार को चेन्नई जाएगी जहां वह केवल एक मैच खेल पाई थी |

By Akshit vedyan - 28 May, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE