IPL 2018 : हरभजन सिंह चौथी बार आईपीएल खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम दूर

By Pooja Soni - 25 May, 2018

हरभजन सिंह चौथी बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम ही दूर है |

यदि रविवार (27 मई) को हुए फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स मैच जीत जाती हैं तो वे भी रोहित शर्मा की लिस्ट में शामिल हो जायेंगे, क्योकि आईपीएल के इतिहास में सिर्फ रोहित ही ऐसे एक मात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने चार बार आईपीएल का खिताब जीता हैं | 

रोहित शर्मा ने साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स के लिए आईपीएल का अपना पहला खिताब जीता था, उसके बाद साल 2013, 2015 और 2017 में मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने तीन बार आईपीएल का खिताब जीता था |  आईपीएल में अब तक हरभजन सिंह के लिए यह एक यादगार सफर रहा हैं |

आईपीएल के पहले 10 सीज़न में हरभजन ने केवल मुंबई इंडियंस के लिए खेला था और साल 2008 से 2017 तक वह मुंबई के लिए एक महत्वपूर्ण सदस्य रहे थे | उस दौरान, मुंबई इंडियंस ने कई उतार-चढ़ाव का सामना किया, लेकिन आईपीएल के खिताब को तीन बार जीतने वाली वही एकमात्र टीम बनी | साथ ही हरभजन मुंबई इंडियंस के दो (CLT20) खिताबी जीत का हिस्सा भी रहे हैं |  

हालांकि, उन्हें साल 2018 के आईपीएल सीजन के लिए मुंबई की फ्रेंचाइजी दवारा रिटेन नहीं किया गया था, क्योंकि मुंबई ने एमआई के कप्तान रोहित शर्मा, ऑलराउंडर हार्डिक पांड्य और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे युवा खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था |

लेकिन नीलामी में उन्हें एक नई टीम मिली, जो कि अब सीधे फाइनल मुकाबले में ही पहुंच गई हैं | आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 37 वर्षीय को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा था |

टीम के फाइनल में पहुंचने के बाद हरभजन ने इंडिया टुडे से बात करते हुए बताया हैं कि, "यह मेरा चौथा फाइनल होगा | यह एक शानदार सफर होगा | मेरी अब तक की यात्रा भी शानदार रही हैं | वास्तव में इस बात की ख़ुशी हैं की हम फाइनल में पहुंच गए हैं और दूसरी फाइनल टीम का इंतजार कर रहे हैं |"

हरभजन ने आईपीएल के इस सीजन में 15 मैचों में से 13 मैचों में खेलते हुए  7 विकेट लिए हैं |

By Pooja Soni - 25 May, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE