इस गंभीर चोट के कारण विराट कोहली के काउंटी क्रिकेट खेलने पर लटकी तलवार

By Akshit vedyan - 24 May, 2018

भारतीय कप्तान विराट कोहली के अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेलने और उस समय उनके इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने पर काफी चर्चा हुई|

अब यह खबर यह है कि विराट कोहली काउंटी क्रिकेट नहीं खेलेंगे| समाचार पत्र मुंबई मिरर की खबर के अनुसार विराट कोहली स्लिप डिस्क की परेशानी से झूझ रहे है| 

विराट कोहली की ताजा मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर्स ने उन्हें काउंटी क्रिकेट में ना खेलने की हिदायत दी है| यहीं नहीं, खबर के मुताबिक यह समस्या इतनी बड़ी है कि टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर भी विराट कोहली का खेलना मुश्किल हो सकता है| 

खबर के मुताबिक विराट ने मुंबई के खार इलाके में एक जाने-माने डॉक्टर चेक-अप करवाया है| बुधवार को कोहली ने डॉक्टर से मुलाकात की और उन्हें बताया गया कि उनकी रिपोर्ट्स के उसके मुताबित उनकी स्पाइनल नर्व्स में नुकसान हो चुका है और इस बात की भी आशंका है कि उन्हें इंग्लैंड दौरा मिस करना पड़े| हालांकि डॉक्टर्स को इस बात का भरोसा है कि कोहली को ऑपरेशन की जरूरत नहीं है|

खबर के मुताबिक विराट कोहली ने काउंटी टीम सरे को इस बात की इत्तिला दे दी है कि वह अब सरे के लिए खेलने नहीं आ रहे हैं|

टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली का इस तरह से चोटिल होना बताता है कि लगातार क्रिकेट खेलना विराट जैसे एथलीट पर भी भारी पड़ सकता है| अब देखना होगा कि क्या वह इंग्लैंड दौरे के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं|

By Akshit vedyan - 24 May, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE