IPL 2018 : एमएस धोनी के 7वें आईपीएल फाइनल में पहुंचने के रिकॉर्ड पर झूम उठी साक्षी

By Pooja Soni - 23 May, 2018

मंगलवार की रात साक्षी धोनी के चेहरे ने कई कहानियों को बया किया, क्योंकि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से मात देते हुए सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया हैं |

लेकिन सबसे मूल्यवान मुस्कुराहट मैच के अंत में देखने को मिली, जब फाफ डुप्लेसिस ने सीएसके के अपने सातवें इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल में टीम को 2 विकेट से जीत हासिल कराई | बेहद ही रोमांचक मुकाबले में सलामी बल्लेबाज डुप्लेसिस की 67(42) पारी ने टीम की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाला |

मैच के अंतिम ओवर में हैदराबाद के पास मैच बचाने के लिए 6 रन थे, लेकिन डूप्लेसी ने भुवनेश्वर के ओवर की पहली गेंद को छह रनों के लिए पहुंचाकर टीम को आसानी से जीत हासिल करा दी, जिसके बाद सीएसके स्टैंड के सभी समर्थक खुशी से झूम उठे |

उत्साही चेहरों और मुस्कुराती हुई आंखों के बीच, साक्षी भी ख़ुशी से झूम उठी और साथ ही वह एक-दूसरे के कानो में कुछ कहती हुई भी नज़र आई | चेन्नई सुपर किंग्स का मंत्र 'सीएसके, सीएसके' स्टेडियम के चारों ओर गूंजने लगा और साक्षी भी गर्व के साथ अन्य खिलाड़ी की पत्नियों के साथ खड़े होकर टीम को चीयर करने लगी |

मुकाबले में एक और नज़ारा देखने को मिला, जब साक्षी के पति कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, राशिद खान के जाल में फंस गए थे | आठवें ओवर में टीम के 39 के स्कोर पर राशिद खान ने धोनी को क्लीन बोल्ड कर डगआउट का रास्ता दिखाया, जिसे देखकर साक्षी बिलकुल भी खुश नहीं थी | 

मुकाबले के अंत में, धोनी आईपीएल के इतिहास में T20 टूर्नामेंट के फाइनल में सातवीं बार पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं |  .

By Pooja Soni - 23 May, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE