IPL 2018: कोच रिकी पोंटिंग ने बताया किस वजह से इस सीजन से बाहर हुई दिल्ली डेयरडेविल्स

By Akshit vedyan - 21 May, 2018

दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच रिकी पोंटिंग का मानना है के आईपीएल के इस सीजन में अपने अंतिम दो मैच जीतने वाली दिल्ली की टीम अगर टूर्नामेंट के बीच में अपने मैच जीत लेती तो तस्वीर कुछ अलग होती| 

पोंटिंग ने कहा कि ‘लड़कों ने पिछले दो मैचों में अच्छा खेल दिखाया| हम कुछ और मैच भी जीत सकते थे, जिनमें हार हमें भारी पड़ी | शायद चार और पांच मैच ऐसे थे जिसमें हम जीत सकते थे | मुंबई की टीम पिछले मैचों में जीतकर यहां आई और चेन्नई की टीम भी अच्छी थी जिसे हमने हराया |’

यह पूछने पर कि क्या हाल में अपनायी गई रणनीति वो पहले भी अपना सकते थे तो इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘शुरू में हमें पांच मैच विपक्षी टीम के मैदान पर खेलने थे जिसमें से हमने केवल एक जीता था | हमने शुरू में अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया लेकिन युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया |'

पूर्व कप्तान गौतम गंभीर के कप्तानी छोड़ने के बारे में उन्होंने कहा, ‘इसका नकारात्मक असर पड़ा| सभी खिलाड़ी, हम सभी इस फैसले से हैरान थे | लेकिन यह साहस भरा फैसला था जो टीम की बेहतरी के लिए था | इससे युवा श्रेयस अय्यर के कंधों पर कप्तानी की जिम्मेदारी आ गई जिसे उन्होंने बखूबी निभाया | उन्होंने चुनौती स्वीकार की और टीम का नेतृत्व किया |’

By Akshit vedyan - 21 May, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE