IPL 2018: जानिए किन चार टीमों के बीच होंगे आखिरी चार प्ले-ऑफ मुकाबले

By Akshit vedyan - 21 May, 2018

आईपीएल अपने अंतिम पड़ाव पर जा पहुंचा है| लगभग दो महीने के समय के बाद वह दिन आ गये है जब चार टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी| सात अप्रैल से शुरू हुए इस क्रिकेट के महाकुंभ में 8 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमे से 56 मैच खेलने के बाद 4 बेहतरीन टीमें निकाली गयी| 

सनराइजर्स हैदराबाद बहुत पहले ही प्‍लेऑफ में चली गई थी और इसके कुछ समय बाद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने भी आसानी से नॉकआउट में जगह बना ली थी, लेकिन अंतिम दो प्‍लेऑफ टीम के लिए छह टीमों के बीच कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले और सब बाधाओं को पार करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी और राजस्‍थान रॉयल्‍स चौथी टीम बनी |

प्‍लेऑफ में हैदराबाद, चेन्‍नई और कोलकाता द्वारा अगले दौर में अपनी जगह पक्‍की करने के बाद चौथी टीम के रूप में प्‍लेऑफ में जाने के लिए तीन टीम कतार में खड़ी थी, जिसे एक दूसरे ही हार टीम की रणनीति बना और बिगाड़ रही थी, जिसमें राजस्‍थान रॉयल्‍स का भाग्‍य ने साथ देते हुए नॉकआउट में प्रवेश करवाया| 

दरअसल अजिंक्‍य रहाणे की राजस्‍थान रॉयल्‍स, रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और आर अश्विन की किंग्‍स इलेवन पंजाब तीनों टीमों के 12-12 अंक थे, बस फर्क था तो रनरेट का, ऐसे में राजस्‍थान अपने आखिरी लीग में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बाहर का रास्‍ता दिखाकर 14 अंकों के साथ पांचवें स्‍थान पर आ गई थी|

मंगलवार को मुंबई के वानखेडे स्‍टेडियम में तालिका की शीर्ष दो टीम सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच क्‍वालीफायर एक  मुकाबला खेला जाएगा| बुधवार 23 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा|

25 मई शुक्रवार को क्‍वा‍लीफायर एक में हारने वाली टीम और एलिमिनेटर राउंड की जीतने वाली टीम आमने-सामने होगी| 27 मई को क्‍वालीफायर एक की विजेता टीम के सामने क्‍वालीफायर दो की विजेता टीम आईपीएल 11 के खिताब के लिए आमने-सामने होंगी|

By Akshit vedyan - 21 May, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE