पीसीबी ने मोहम्मद हफीज को कारण बताओ नोटिस जारी किया

By Pooja Soni - 19 May, 2018

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को संदिग्ध कार्यों के साथ गेंदबाजों की पहचान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की प्रक्रिया पर सवाल उठाने के लिए एक कारण बताओ नोटिस जारी किया है|

हफीज, जिन्हे श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में संदिग्ध कार्रवाई के लिए रिपोर्ट होने के बाद, अपने करियर के दौरान तीसरी बार गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया था, को पर्याप्त प्रक्रियाओं के लिए बुलाया था और पूरी प्रक्रिया पर संदेह उठाया था |

इससे पहले, बीबीसी उर्दू से बात करते हुए हफीज ने कहा था कि, "इस मामले के पीछे कई लोग हैं जो ये सारा खेल रच रहे हैं | लोग इसमें कई तरह से अपने-अपने फैसले ले रहे हैं और साथ ही बोर्ड के कुछ लोग अपनी ताकत का भी इस्तेमाल करते हुए इन सब में फेरबदल कर रहे हैं |"
 
अनुभवी ऑलराउंडर ने आगे कहा था, "क्यों न एक नियम ही बना दिया जाये, जिसके चलते हर गेंदबाज को पहले से इसके बारे में सूचना मिल पायेगी, लेकिन ऐसा होता नहीं है और सेलेक्शन के समय अलग-अलग नियम बना दिए जाते हैं |"

हफीज ने आगे कहा था कि, "जब मुझे पता चला कि मेरा हाथ बॉलिंग लिमिट के 15 डीग्री के दायरे से ज्यादा है तो एक बार के लिए तो मरे पैरों तले जमीन खिसक गई | दुनिया में ऐसे बहुत से गेंदबाज है जिनका हाथ आईसीसी के नियमों का उलंघन करते हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं करता हैं |"

By Pooja Soni - 19 May, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE