IPL 2018 : एबी डिविलियर्स का शानदार कैच देख हैरान डेनियल वायट ने विराट कोहली के ट्वीट पर दिया ये जवाब

By Pooja Soni - 18 May, 2018

17  मई को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को अभी जिंदा रखा हैं | 

इस अद्भुत जीत को हासिल करने में एबी डिविलियर्स ने अहम भूमिका निभाई, क्योंकि पहले तो डिविलियर्स अपने बल्ले से अपना जादू बिखेरा और फिर उसके बाद हैदराबाद की पारी के दौरान एसआरएच के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को आउट करने के लिए बाउंड्री रोप छलांग मारते हुए  शानदार कैच पकड़ा | 

हेल्स काफी अच्छी तरह से रन का पीछा कर रहे थे, जिसमे उन्होंने अपनी 24 गेंदों की 37 रनों की पारी में कुछ चौके और छक्के भी लगाए थे | हालांकि, खेल के आठवें ओवर में मोइन अली की गेंद पर बाउंड्री पर हेल्स ने एक बड़ा शॉट मारने की कोशिश करने में डीप मिड विकेट की तरफ गेंद को मारा | जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि ये छक्का होगा, लेकिन ऐसा कुछ होता, उससे पहले ही डीविलियर्स ने हवा में छलांग मारते हुए एक हाथ से कैच पकड़ लिया और फिर खुद को संभालते हुए बाउंड्री रोप से दूर जा गिरे |


 
डीविलियर्स का ये अविश्वसनीय कैच देखकर सभी हैरान रह गए | कमेंटेटर्स, यहाँ तक कि प्रशंसकों के पास भी उनके इस प्रदर्शन का वर्णन करने के लिए शब्द कम पड़ गए होंगे | आरसीबी के कप्तान विराट कोहली, जो कि खुद इस तरह के कैच को पकड़ने के लिए जाने जाते हैं, डीविलियर्स के शानदार कैच की प्रशंसा करने के लिए खुद को रोक नहीं पाए और तुरंत ही ट्विटर पर उनकी प्रशंसा कर डाली | कोहली ने अपने ट्वीट में डीविलियर्स की कैच लेते हुए की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “आज मैने स्पाइडर-मैन को लाइव देखा |"   

आईपीएल फैन-फोल्लोविंग न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में फैली हुई हैं और तो और इस लिस्ट में इंग्लैंड महिला क्रिकेटर डेनियल वायट भी शामिल हैं | और इसमें कोई शक की बात नहीं हैं कि वे  हर दिन बहुत ही गौर से आईपीएल मैचों का अनुसरण करती हैं, क्योकि उन्हें कई बार आईपीएल से  सम्बंधित ट्वीट करते हुए देखा भी गया हैं | 

यहाँ तक कि उन्होंने ने भी डीविलियर्स का ये शानदार कैच देखा और वे भी बाकियो की ही तरह उनके इस कैच को देखकर हैरान हो गई | जब कोहली ने ट्विटर पर डीविलियर्स के लिए पोस्ट किया, तो वायट ने उनके इस ट्वीट पर डीविलियर्स के प्रदर्शन का अवास्तविक दृश्य के रूप में वर्णन किया |

 

By Pooja Soni - 18 May, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE