टिम पेन कप्तान के तौर पर ज्यादा दिन नहीं टिक पाएंगे- शेन वार्न

By Akshit vedyan - 18 May, 2018

बॉल टेंपरिंग मामले में बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ की जगह टिम पेन को टीम का कप्तान बनाया गया|

अब टिम पेन भले ही अपनी योजनओं के बारे में बात क्र रहे हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मशहूर पूर्व स्पिनर शेन वार्न का मानना है के उनकी कप्तानी ज्यादा दिन नहीं चलने वाली|

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के टेलीकास्ट राइट हासिल करने वाले फॉक्स स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए वॉर्न का कहना है, ‘मैं गिलक्रिस्ट के सामने ही कहना चाहता हूं कि ज्यादातर विकटकीपर अच्छे कप्तान नहीं बन सकते | मेरे ख्याल से विकेटकीपर्स उपकप्तान के तौर पर सही होते हैं कप्तानी के लिए नहीं |’

उनका कहना था कि, ‘टिम पेन ने हालांकि कम वक्त में अच्छा काम किया है लेकिन मुझे लगता है कि वह लॉन्ग टर्म के लिए अच्छे विकल्प नहीं हैं | हमारे लिए अच्छी बात यह है कि जस्टिन लैंगर कोच के तौर पर मौजूद हैं | अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान बनाने का विकल्प भी आजमाया जा सकता है |’

टिम पेन को कप्तानी बॉल टेंपरिंग में सज़ा झेल रहे स्टीव स्मिथ के टीम से बाहर होने के चलते मिली है| साउथ अफ्रीका में केपटाउन टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेनक्रॉफ्ट बॉल टेंपरिंग करते पकड़े गए थे जिसके बाद इस मामले का मास्टर माइंड डेविड वॉर्नर और कप्तान स्टीव स्मिथ को 12 महीने के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है| बेनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा है|

By Akshit vedyan - 18 May, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE