शाहिद आफरीदी का वेस्‍टइंडीज के खिलाफ आईसीसी वर्ल्‍ड XI के चैरिटी मैच में खेल पाना हैं नामुमकिन

By Pooja Soni - 18 May, 2018

पाकिस्‍तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी की अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वापसी की उम्‍मीदों पर पानी फिर गया हैं |

लॉडर्स में 31 मई को खेले जाने वाले एकमात्र चैरिटी T20 मैच के लिए आफरीदी को आईसीसी वर्ल्‍ड XI की टीम में शामिल किया गया था | यह मैच वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेला जाना हैं | लेकिन अब 38 वर्षीय ऑलराउंडर का चोट की वजह से इस मैच में खेल पाना नामुमकिन हैं | इस समय वे अपने घुटने की चोट से उबर रहे हैं |

इसकी जानकारी खुद आफरीदी ने अपने ट्विटर पर फोटो पोस्ट करते हुए दी हैं और लिखा हैं कि, "मैं दुबई में डॉक्टर के पास गया था | अभी भी मेरा घुटना पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है | मुझे पूरी तरह से ठीक होने में तीन से चार सप्ताह का समय लगेगा | उम्मीद है कि मैं जल्द ही फिट हो जाऊंगा |" 

यह मैच वेस्‍टइंडीज में पांच बड़े क्रिकेट स्टेडियमों के पुनर्निर्माण और मरम्मत को ध्यान में रखते हुए, उसके लिए फंड इकट्ठा करने के लिए आयोजित किया जा रहा है, क्योकि पिछले साल आये तूफान इरमा और मारिया की वजह से इन स्टेडियमों को काफी नुकसान पहुंचा था |

आईसीसी की वर्ल्‍ड XI टीम में  इयोन मोर्गन ( कप्तान ), तमीम इकबाल, दिनेश कार्तिक, राशिद खान, मिशेल मैक्‍लेनघनन, शोएब मलिक, हार्दिक पांड्या, थिसारा परेरा और ल्यूक रोंची भी शामिल हैं | इसके विपरीत वेस्टइंडीज की टीम में सैमुअल बद्री, कार्लोस ब्रेथवेट, क्रिस गेल और इविन लुईस, मर्लोन सैमुअल्स और ऑलराउंडर आंद्रे रसेल शामिल हैं |

 

By Pooja Soni - 18 May, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE