IPL 2018 : शेन वॉर्न ने राजस्थान रॉयल्स के प्रति व्यक्त किया अपना आभार

By Pooja Soni - 16 May, 2018

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के !!वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के मेंटर शेन वॉर्न, केकेआर के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद ऑस्ट्रेलिया वापस लौटने के लिए पूरी तरह से तैयार थे |  

इसके पहले भी मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद भी वॉर्न वापसी करने के लिए तैयार थे | लेकिन बाद में उन्होंने अपनी टिकट रद्द कर दी थी | ईडन गार्डन में खेले गए आईपीएल 2018 के 49वें मुकाबले में कोलकाता की टीम ने राजस्‍थान पर 6 विकेट से अहम जीत हासिल कर ली हैं | साथ ही 13 मैचों में 7 मैचों में जीत हासिल कर अब वे 14 अंको के साथ, अंक तालिका में तीसरे नंबर पर मौजूद है |

इसी के साथ अब राजस्‍थान के लिए आगे की राह काफी मुश्किल होने वाली है | क्योकि राजस्‍थान को अपना अगला और अंतिम मैच रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू के खिलाफ खेलना हैं | अगर वे ये मैच नहीं जीत पाते हैं तो वे प्लेऑफ से बहार हो जायेंगे | इसके पहले मुमबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में राजस्‍थान ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को जीत हासिल करने में जोस बटलर ने अहम भूमिका भी निभाई थी |

वॉर्न भी अपने क्रिकेटरों द्वारा किये प्रदर्शन से अचंभित थे और उन्होंने ट्विटर पर तुरत ही अपनी खुशी को व्यक्त भी किया | साथ ही उन्होंने रॉयल्स को भी परिवार का हिस्सा बनाने के लिए उनको धन्यवाद दिया |

By Pooja Soni - 16 May, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE