मार्क वुड आईपीएल छोड़ इंग्लैंड में घरेलू मैचों के लिये तैयार होने के लिए कर रहे हैं वापसी

By Pooja Soni - 09 May, 2018

मंगलवार (8 मई) को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने सोशल मीडिया के माध्यम से घोषणा की हैं कि वह घरेलू मैचों के लिये तैयार होने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2018 से घर वापसी कर रहे हैं | 

आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने वुड को 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिसके बाद उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए केवल एक ही मैच खेला हैं | उनकी वापसी प्रभावशाली नहीं थी, क्योंकि उन्होंने बिना एक भी विकेट लिये चार ओवरों में 49 रन लुटा डाले थे | 

24 मई को लॉर्ड्स में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के साथ ही इंग्लैंड अपने अंतरराष्ट्रीय घरेलु मैचों की शुरुआत करेगा | जिसके लिये वुड को आईपीएल के ग्रुप चरणों के अंत में इंग्लैंड टीम के साथी क्रिस वोक्स और मोईन अली और बेन स्टोक्स के साथ घर वापसी करने की उम्मीद थी |

वुड ने अपने इंस्टाग्राम में पोस्ट करते हुए लिखा हैं कि, "घरेलू मैचों की तैयारी करने के लिये मैंने इंग्लैंड वापस लौटने का फैसला लिया है | टेस्ट टीम में वापसी करने के लिये मैंने बहुत कड़ी मेहनत की हैं और चूँकि मैं वर्तमान में सीएसके टीम में नहीं हूं, इसलिए मैं डरहम में टेस्ट मैच में खेलने के लिये चयन की उम्मीद लिये वापसी कर रहा हूँ |"  

 

A post shared by Mark Wood (@mawood33) on

By Pooja Soni - 09 May, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE