तेज गेंदबाज यासीन अराफात को बांग्लादेश की 31 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में किया गया शामिल

By Pooja Soni - 09 May, 2018

बांग्लादेशी चयनकर्ताओं ने अगले महीने वेस्टइंडीज के वरिष्ठ टीम के दौरे के लिए 19 वर्षीय तेज गेंदबाज यासीन अराफात को 31 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में शामिल किया हैं |

मार्च में घरेलू एकदिवसीय मैच में यासीन ने 8 विकेट लिये थे और साथ ही पिछले महीने उन्होंने प्रथम श्रेणी की प्रतियोगिता में भी  मजबूत प्रदर्शन किया था | यसिन एक लम्बे कद के तेज गेंदबाज है, जिन्होंने बांग्लादेश में असहनीय पिचों पर भी तेज गति और उछाल की संभावना का प्रदर्शन किया हैं | 

साल 2017-18  में बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय टीमों में शामिल खिलाड़ियों के अलावा, चयनकर्ताओं ने कामरूल इस्लाम रब्बी, नाज़मुल हुसैन शानो, शदमान इस्लाम और अबुल हसन का भी चयन किया हैं |

फरवरी में टेस्ट टीम में अपनी उत्साहजनक वापसी के बाद अनुभवी बाएं हाथ के स्पिनर अब्दुर रज्जाक को भी चयनकर्ताओं ने अपनी योजनाओ में शामिल किया | खिलाड़ियों से फिटनेस पर शुरुआती ध्यान देने के साथ ही शिविर के पहले दिन 13 मई को ताकत और कंडीशनिंग कोच मारियो विलावरायन को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है | 
 
बांग्लादेश 26 जून को वेस्टइंडीज के लिये यात्रा करेंगे | इस दौरे पर उन्हें दो टेस्ट, तीन एकदिवसीय और तीन T20I मैच खेलने हैं |  

बांग्लादेश की 31 सदस्यीय प्रारंभिक टीम - तमीम इकबाल, कामरूल इस्लाम रब्बी, इमरूल कायेस, रुबेल हुसैन, सौम्या सरकार, नूरुल हसन, मुशफिकुर रहीम, मोसद्देक हुसैन, शाकिब अल हसन, अनामुल हक, सब्बीर रहमान, अबू जयद चौधरी, मशरफी मुर्तजा, नाज़मुल हुसैन शानो, महमुदुल्लाह, नाज़मुल इस्लाम, लिटन दास, मोहम्मद मिथुन, मोमिनुल हक, अरुफुल हक, मेहदी हसन मिराज, शफीउल इस्लाम, ताइजुल इस्लाम, शदमान इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, यासीन अराफात, तस्किन अहमद, अबुल हसन, नेयम हसन, अब्दुर रज्जाक, अबू हैदर |

By Pooja Soni - 09 May, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE