पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कर रहे हैं वापसी

By Pooja Soni - 07 May, 2018

पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान के घरेलू सत्र में इस सीजन में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पीटीवी टीम के कप्तान के रूप में वापसी करने की घोषणा की है |

पिछले चार सालों में रज्जाक किसी भी प्रथम श्रेणी के मैच में नहीं खेले हैं | साल 2014 में उन्होंने आखिरी बार अपनी टीम जेडटीबीएल के लिए खेला था | पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के पिछले  सीजन में वह फ्रेंचाइजी क्वेटा ग्लैडिएटर्स के गेंदबाजी कोच के रूप में उनके साथ थे |

हालांकि, रज्जाक को लीग के अगले संस्करण में एक खिलाड़ी के रूप में खेलने की उम्मीद है | जिसके लिए उन्होंने अपनी ये इच्छा स्पष्ट भी कर दी हैं और कहा हैं कि वह इस उम्र में अंतरराष्ट्रीय बुलावे की उम्मीद नहीं कर रहे हैं |

पीटीवी दवारा रज्जाक को इस सीजन का नेतृत्व करने के लिए ड्राफ किया गया है और लाहौर के जन्मे इस खिलाफी को उम्मीद हैं कि उनका ये प्रदर्शन उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग के आगे के संस्करणों में खेलने का मौका मिलेगा |

डेली एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा हैं कि, "इस सीजन में मैं पीटीवी की टीम का नेतृत्व करूँगा | फिलहाल मैं पूरी तरह से फिट महसूस कर रहा हूँ और पाकिस्तान कप में मेरा फॉर्म, जहाँ मैंने पेशावर जल्मी के खिलाफ न सिर्फ 94 रन बनाए थे,बल्कि एक विकेट भी लिया था  | साथ ही जो कि इस बात का सबूत है कि मैं इस समय कितना फिट महसूस कर रहा हूँ |"

रज्जाक ने कहा कि, "मुझे उम्मीद है कि घरेलू मौसम में मेरे प्रदर्शन की वजह से ही मुझे अगले वर्ष के पीएसएल के लिए चुना गया हैं | मैंने पहले ही चयनकर्ताओं को उस समय के लिए भविष्य की मेरी योजनाओं के बारे में बताया था | हम सभी सहमत हैं कि यदि घरेलू मौसम में मेरा फॉर्म और प्रदर्शन अच्छा रहता हैं, तो मुझे निश्चित रूप से अगले पीएसएल के लिए ड्राफ किया जाएगा |"

पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने कहा कि, "पाकिस्तान की टीम में ऐसे बहुत से युवा खिलाड़ी हैं, जो वास्तव में उस स्थान के हकदार हैं | अंतरराष्ट्रीय टीम वापसी करने का मेरा कोई इरादा नहीं हैं |"

By Pooja Soni - 07 May, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE