IPL 2018 : इरफ़ान पठन के अनुसार हार्दिक पंड्या अनुभव के साथ बेहतर हो जायेंगे

By Pooja Soni - 05 May, 2018

मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग के सीज़न में हार्दिक पंड्या की रन न बना पाने की असमर्थता, मुंबई इंडियंस (एमआई) की बढ़ती समस्याओं का एक मुख्य कारण हो सकता हैं |

अपने छक्कों के लिए जाने जाने वाले आल-राउंडर अब तक 112 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 111 रन ही बना पाए हैं | न ही हार्दिक का बल्ला चल रहा हैं और न ही उनकी गेंदबाज़ी में कोई दम हैं | क्या हार्दिक इन सब मुश्किलों से निपटने में असमर्थ है? या फिर उनकी  बल्लेबाजी अन्य अन्तर्राष्टीय गेंदबाज़ो के सामने फीकी पड़ रही है? ऐसे ही कुछ सवाल इरफान पठान से पूछे गए, जिन्होंने कुछ इसी तरह की चुनोतियो का सामना किया था |

इंडिया टुडे से बात करते हुए पठान ने कहा हैं कि, "अच्छा और बुरा प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का एक हिस्सा और पार्सल है | हार्दिक अधिक अनुभव के साथ बेहतर हो जायेंगे | मैंने अपने वरिष्ठों से जो सीखा है, वह ये हैं कि आपके अंदर सीखने की इच्छा होनी चाहिए | अगर आप बहुत ज्यादा सीखने की कोशिश करते हैं तो ऐसा हो सकता हैं | आप अधिक जोखिम भी ले सकते हैं | लेकिन हाँ इससे ज्ञान का भण्डार जरूर बढ़ता रहता है |"

आईपीएल के इस सीजन में हार्दिक ने सात मैचों 11 विकेट लिए हैं | उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसके बाद बहुत से लोग उनकी तुलना कपिल देव से करने लगे थे |

उन्होंने कहा हैं कि, "देखो कपिल देव जैसा कारनामा सिर्फ पूरे जीवन में एक बार ही होता है; जब कोई भी बल्लेबाजी कर सकता है और गेंदबाजी कर सकता है और नेतृत्व कर सकता है और अपनी टीम को भी संभाल सकता है | आज की सोशल मीडिया, परंपरागत मीडिया में, आप हर समय स्पॉटलाइट में ही होते हैं |"

उन्होंने कहा कि, "आपको दबाव को संभालना सीखना होगा |  जितना बेहतर तरीके से आप इसे संभालेंगे, उतना बेहतर ही ये आपके लिए होगा | मुझे यकीन है कि हार्दिक की सहायता प्रणाली उसे इससे निपटने में मदद करेगी |"

By Pooja Soni - 05 May, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE