IPL 2018 : कोच ब्रैड हॉज के अनुसार मुजीब-उर-रहमान के विकास में अश्विन की कप्तानी का हैं महत्वपूर्ण हाथ

By Pooja Soni - 02 May, 2018

किसी भी टीम के खिलाड़ी के विकास में सबसे अहम भूमिका उस टीम के कप्तान की होती है |

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच ब्रैड हॉज ने बताया हैं कि अफगानी स्पिनर मुजीब-उर-रहमान के शानदार प्रदर्शन का एक कारण उनका कप्तान रविचंद्रन अश्विन के नेतृत्व में खेलना भी है | जिस पर अश्विन ने अपना भरोसा दिखाया है और साथ ही साथ मुश्किल घड़ियों में उन्हें गेंदबाजी करने का मौका भी दिया हैं |

युवा स्पिन गेंदबाज अभी सिर्फ 17 वर्ष के ही हैं, लेकिन कप्तान अश्विन ने भी उन पर पूरा भरोसा दिखाया है | उन्होंने अब तक के खेले गए किंग्स इलेवन के सभी 7 मैचों में प्रदर्शन किया हैं और साथ ही उन्होंने 6.51 के इकोनोमी रेट से अब तक 7 विकेट भी झटके हैं | 

यहाँ तक कि फिरोजशाह कोटला में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अश्विन ने आखिरी ओवर में 17 रन के बचाव के लिए ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी इस युवा गेंदबाज़ को सौंपी थी | इतना ही नहीं, मुजीब भी अपने कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे थे, क्योकि उन्होंने इस ओवर में बल्लेबाज़ को सिर्फ 12 रन ही बनाने का मौका दिया था |

पंजाब के कोच हॉज ने कहा हैं कि, "मुजीब की उम्र अभी बहुत कम हैं, लेकिन फिर भी उन्हें अपनी क्षमताओं पर पूरा भरोसा है | साथ ही मैं कप्तान अश्विन के नेतृत्व कौशल को भी इसका श्रेय देना चाहूँगा | वह अपने खिलाड़ियों की हौसला-हाफजाही करते रहते हैं | एक अच्छा नेतृत्वकर्ता युवा खिलाड़ियों को अगले स्तर तक पहुंचाने में मदद करता हैं |"

हॉज ने कहा हैं कि, "मुजीब एक बहुत ही सीधा इंसान है | इसलिए, यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि कोई एक ऐसा हो जो इसे जटिल बनाने की बजाय विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में जागरूक हो | निश्चित ही संचार एक मुद्दा है, लेकिन हमारे पास बहुत ही सक्षम सहायक कोच हैं, जो किसी भी विशिष्ट संदेश को पारित करने में अच्छी तरह से सक्षम हैं |"

सवाल पूछे जाने पर कि कैसे उन्होंने अपनी भूमिकाओं को अलग किया, इस पर हॉज ने जवाब दिया हैं कि, "यह एक क्रिकेट दिमाग की साझेदारी है और यह प्रक्रिया का एक हिस्सा है | साथ ही, हम  रणनीतियों पर भी चर्चा करते हैं | यह सामूहिक निर्णयों को लेने का एकदम सही मिश्रण है, जिससे टीम को लाभ होगा |" 

किंग्स इलेवन के इस सत्र में अब तक के शानदार प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा हैं कि, ‘‘इस सीजन में  किंग्स इलेवन पंजाब की सफलता का राज आईपीएल नीलामी में ही छिपा है | हम इस नीलामी में एक खास योजना के साथ आये थे, इतना ही नहीं इस पर हमने अच्छी तरह से अमल भी किया |"

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने कहा हैं कि, "कभी-कभी आपको दुनिया में सबसे महान चुनौती देने की ज़रूरत पड़ती हैं | गेल को कुछ खेलों में बैठना पड़ा था, और यह इस तरह से होगा, जैसे कि किसी चैंपियन को चोट लगी होगी | टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले, गेल ने एक महान रवैया का प्रदर्शन किया था और कोई भी कभी भी उनकी क्लास और क्षमता पर सवाल नहीं उठा सकता हैं | वह खेल के एक पूर्ण लीजेंड है |"

साथ ही हॉज ने बाएं हाथ के बल्लेबाज़ युवराज सिंह के लिए भी कुछ लिए प्रोत्साहित शब्द भी कहे हैं | 

उन्होंने कहा हैं कि, "मुझे निश्चित रूप से इस बात पर विश्वास नहीं है कि युवराज फॉर्म में नहीं हैं | दो अभ्यास खेलों में उन्होंने 120 और 80 रन बनाये थे | एक कोच के रूप में, सही जगह पर गेंद को मारना   सबसे महत्वपूर्ण बात है | यही वो चीज़ हैं जो मैंने युवराज में देखी हैं | वास्तव में वह गेंद को बहुत ही अच्छी तरह से मार रहे हैं | उसके पास अच्छा प्रदर्शन करने के लिए एक महत्वाकांक्षा है और जिस दिन भी ऐसा होगा, वे एक विनाशकारी बल्लेबाज़ के रूप में सामने आएंगे |" 

By Pooja Soni - 02 May, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE