विराट कोहली के इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी क्रिकेट खेलने को लेकर बीसीसीआई और सीओए में घमासान

By Akshit vedyan - 27 Apr, 2018

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी क्रिकेट खेलने की इच्छा जता चुके है| लेकिन उनकी इस इच्छा पर पेंच फसता नज़र आ रहा है|

इस मामले पर बीसीसीआई का मानना है कि विराट कोहली अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले ऐतिहासिक टेस्ट मैच में खेलना चाहिए| वही सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गयी सीओए का कहना है के विराट के काउंटी खेलने से उन्हें दौरे से पहले इंग्लैंड के वातावरण में ढलने में मदद मिलेगी|

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी का कहना है कि ‘अफगानिस्तान अपने टेस्ट इतिहास की शुरुआत करने जा रहा है और अगर कोहली उसमें मौजूद नहीं रहे तो फिर यह उस टीम का अपमान करने जैसा होगा ही बल्कि यह ब्रॉडकास्टर के लिए भी उचित नहीं होगा |’ 

उन्होंने कहा ‘अगर कोहली इस दौरान काउंटी क्रिकेट खेलते भी हैं तो वह इस मैच को खेलकर वापस इंग्लैंड जा सकते हैं | अगर काउंटी में खेलना इतना ही जरूरी है तो फिर कोहली ने आईपीएल क्यों नहीं मिस किया?’

बीसीसीआई की इस राय से अलग सीओए का मानना है कि इंग्लैंड की कंडीशनस में ढलने के लिए विराट कोहली के साथ कुछ और भारतीय खिलाड़ियों को भी इंग्लैंड दौरे से पहले वहा भेजा जाए| 

By Akshit vedyan - 27 Apr, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE