सचिन तेदुंलकर ने सीबीएसई के नए फैसले को बताया अपने जन्मदिन का सर्वश्रेष्ठ उपहार

By Pooja Soni - 27 Apr, 2018

सेंट्रल बोर्ड आॅफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने कक्षा 9वी से 12वी तक की कक्षाओं के लिए स्वास्थ्य और व्यायाम शिक्षा को अनिवार्य करने का निर्णय लिया हैं |  

जिसके बाद भारतीय पूर्व कप्तान सचिन तेदुंलकर ने बोर्ड के इस फैसले की ट्विटर पर सराहना की है |सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा हैं कि, ‘‘ये इस साल के जन्मदिन पर मुझे मिले सर्वश्रेष्ठ उपहारो में से एक है |" साथ ही उन्होंने बुधवार को ट्वीट करते हुए खेल, स्वास्थ्य और देश के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कदम उठाने पर सीबीएसई को धन्यवाद भी दिया है | 

मंगलवार (24 अप्रैल) को सचिन ने अपना 45 वां जन्मदिन मनाया हैं | इस कोर्स के तहत 100 अंक के सवाल पूछे जाएंगे | बोर्ड इसमें विद्यार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा भी आयोजित करवाएगा | नई गाइडलाइन मुख्यधारा की स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा को ध्यान में रखते हुए ही ये योजना बनाई गई है |

साथ ही स्कूलों को भी ये निर्देश दिए गए है कि वह स्पोर्ट्स का भी एक पीरियड रोज रखेंगे, जिसमें बच्चों को प्लेग्राउंड में जाकर मैनुअल के अनुसार, अपनी मनचाही शारीरिक एक्टिविटी करने की आजादी होगी | उन्हें ग्रेड भी इसी के आधार पर ही दिए जायँगे |

 

By Pooja Soni - 27 Apr, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE