IPL 2018: KXIP v SRH- आज टॉप पर पहुंचने के लिए भिड़ेंगे पंजाब और हैदराबाद

By Akshit vedyan - 26 Apr, 2018

कुछ एक या दो मैचों को छोड़ दे तो आईपीएल के 11वें संस्करण में इस बार सभी मैच करीबी और रोमांचक मुकाबले रहे है| आज एक ऐसा ही मुकाबला हमें किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच देखने को मिल सकता है|

पंजाब 6 मैचों में से पांच जीत चुकी है और अंक तालिका में 10 अंको के साथ दूसरें स्थान पर है, वही हैदराबाद 8 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है|

दोनों टीमें अपने पिछले मैच जीत चुकी है| हैदराबाद ने एक रोचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को उसके घर में मात दी थी| हैदराबाद के गेंदबाजों ने इस मैच में मात्र 119 रनों के लक्ष्य का बचाव किया था|

पंजाब के दोनों सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल और क्रिस गेल फॉर्म में नज़र आ रहे है| हालांकि गेल दिल्ली के खिलाफ पंजाब के पिछले मैच में फिट नहीं होने के कारण नहीं खेल पाए थे, लेकिन अगर गेल फिट होकर इस मैच में खेलने उतरते है तो सनराइजर्स के गेंदबाजों को उनके खिलाफ कोई नयी रणनीति अपनानी पड़ेगी| इस सत्र में करुण नायर ने भी अपनी बल्लेबाज़ी से प्रभावित किया है| लेकिन युवराज सिंह अपनी फॉर्म के लिए झूझते नज़र आ रहे है|

पंजाब की गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन उनकी गेंदबाजी की रीढ़ है, वही मोहित शर्मा और मुजीब उर रहमान भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है| अगर हैदराबाद की बात करे तो उनकी सबसे बड़ी ताकत गेंदबाजी आक्रमण है| जिसमे भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, शाकिब अल हसन जैसे गेंदबाज़ है| भुवनेश्वर चोट के कारण पिछले मैच में नहीं खेलें थे|

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे बड़ी चिंता उनके बल्लेबाजों का ख़राब प्रदर्शन है| केन विलियमसन के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ अब तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाया है| लेकिन इस बार टीम मैनेजमेंट चाहेगा के शिखर धवन, रिद्धिमान शाहा और केन विलियमसन शीर्षक्रम में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाए| मध्यक्रम में मनीष पांडेय और युसूफ पठान पर भार है|

टीमें : 
 पंजाब :
रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), अक्षर पटेल, युवराज सिंह, करूण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, डेविड मिलर, एरॉन फिंच, मार्कस स्टोइनिस, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मनोज तिवारी, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान, बरिंदर शरण, एंड्रयू टाई, अक्षदीप नाथ, प्रदीप साहू, मयंक डागर, मंजूर दार| 

 हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, रिद्धिमान साहा, सिद्धार्थ कौल, दीपक हुड्डा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, यूसुफ पठान, श्रीवत्स गोस्वामी, रिकी भुई, बासिल थम्पी, टी. नटराजन, सचिन बेबी, बिपुल शर्मा, मेहंदी हसन, तन्मय अग्रवाल, एलेक्स हेल्स, कार्लोस ब्रैथवेट, राशिद खान, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, क्रिस जॉर्डन|
  

By Akshit vedyan - 26 Apr, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE