घरेलू दर्शकों को झटका, यूएई में हो सकता है 2019 का आईपीएल

By Akshit vedyan - 26 Apr, 2018

अगले साल होने वाले आईपीएल की तारीखें अगर 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से टकराती है तो बीसीसीआई इसका आयोजन यूएई यानि सयुंक्त अरब अमीरात में करा सकता है|

आईपीएल का 12वां सत्र 29 मार्च से 12 मई तक खेला जाएगा| इस दौरान अगले साल लोकसभा चुनाव होने की भी गुंजाइश है|

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि ‘जब ऐसी स्थिति बनेगी हम तभी फैसला करेंगे लेकिन हम ऐसी किसी भी स्थिति के लिये तैयार है। जरूरत पड़ने पर इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया जा सकता है। यूएई का समय क्षेत्र भारतीय दर्शकों के अनुकूल है।’ 

इससे पहले भी आम चुनावों के कारण दो बार आईपीएल के मैचों को विदेश में करवाना पड़ा था| चुनावों के कारण आईपीएल 2009 में दक्षिण अफ्रीका में और 2014 में दुबई में पहले चरण के मुकाबले खेले गए थे| यूएई में तीन जगह दुबई, शारजाह और अबुधाबी में मैच खेले जाते है|

By Akshit vedyan - 26 Apr, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE