बिली स्टैनलेक के आईपीएल से बाहर होने से सनराइजर्स हैदराबाद को लगा झटका

By Akshit vedyan - 25 Apr, 2018

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कई दिग्गज़ खिलाड़ी चोट के कारण मैदान से बाहर चल रहे है| अब चोट की वजह से टीम के तेज़ गेंदबाज़ बिली स्टैनलेक अंगुली में चोट का कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए है|

इस तेज़ गेंदबाज़ के बाहर होने से हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है| चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ फील्डिंग करते हुए बिली स्टैनलेक की अंगुली में चोट लगी थी| अब वह अंगुली की सर्जरी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए है|

इस बार आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर स्टैनलेक काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे| उन्होंने 4 मैचों में 5 विकेट झटके थे| हैदराबाद के कुछ खिलाड़ी पहले ही चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे है| भुवनेश्वर कुमार भी चोट के कारण कुछ मैचों के लिए बाहर है| शिखर धवन भी चोट से झूझ रहे है|

आपको बता दे कि स्टैनलेक के चोटिल होने के बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद के पास अच्छे तेज़ गेंदबाजों की कमी नहीं है| सिद्धार्थ कौल से लेकर संदीप शर्मा तक हैदराबाद के सभी तेज़ गेंदबाज़ अच्छी गेंदबाजी कर रहे है| 

अब देखना होगा के स्टैनलेक की जगह किस खिलाड़ी को हैदराबाद टीम में जगह देगी| तेज़ गेंदबाज़ की जगह इस टीम में एक तेज़ गेंदबाज़ ही भर सकता है| सनराइजर्स की टीम में मोहम्मद नबी और कार्लोस ब्रैथवेट जैसे खिलाड़ी हैं। नबी को मात्र एक और ब्रैथवेट को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।  

By Akshit vedyan - 25 Apr, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE