बीसीसीआई ने यौन उत्पीड़न के मामलों से निपटने के लिए बनाई एक ख़ास समिति

By Pooja Soni - 21 Apr, 2018

बीसीसीआई ने महिलाओं के खिलाफ कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिये एक चार सदस्यीय आंतरिक शिकायत समिति का गठन किया हैं | 

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने कार्यस्थल में महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013 (रोकथाम, निषेध और निवारण) के तहत इस समिति का गठन किया हैं | 

इस समिति का नेतृत्व बीसीसीआई कर्मचारी करीना कृपलानी करेंगी, जबकि महाप्रबंधक (क्रिकेट) सबा करीम, रूपावती राव और वीना गौड़ा इस समिति अन्य सदस्य होंगे | साथ ही इस समिति में इन सदस्यों का कार्यकाल सिर्फ एक साल का ही होगा | 

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया हैं कि, "यह एक बहुत ही अच्छी पहल हैं | इस पहल की शुरुआत बहुत पहले ही कर देनी चाहिए थी | हमारे पास कई महिला कर्मचारियों के साथ ही कार्यस्थल पर एक मजबूत महिला क्रिकेट प्रणाली है |"

By Pooja Soni - 21 Apr, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE