IPL 2018 : राजस्थान रॉयल्स 11 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नज़र आएगी एक नई जर्सी

By Pooja Soni - 19 Apr, 2018

जब राजस्थान रॉयल्स 11 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम में उतरेगी तो, मेजबान टीम एक नए रंग में नज़र आएगी |

अपने 'कैंसर आउट' अभियान का हिस्सा होने के नाते, रॉयल्स अपनी इस विशेष जर्सी को पहनकर, राजस्थान के लोगों में जागरूकता बढ़ाने और आगे बढ़कर कैंसर का पता लगाने की प्रक्रिया का समर्थन करने के लिए अपील करेंगे |

बुधवार को, फ्रैंचाइजी ने टाटा ट्रस्ट्स के साथ मिलकर कैंसर स्क्रीनिंग को लोकप्रिय बनाने के लिए एक राज्यव्यापी 'कैंसर आउट' अभियान को लांच किया हैं | यह अभियान राज्य में राजस्थान सरकार, राष्ट्रीय कैंसर ग्रिड, भारतीय कैंसर सोसायटी और भारतीय दाँत संघ की सहायता से चलाया जाएगा |
 
फिलहाल तो दस स्क्रीनिंग केंद्र शुरू किये गए हैं और स्क्रीनिंग के लिए जनता के लिए खुले ही रहेंगे | स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान रॉयल्स के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत बर्थकुर ने बताया हैं कि, "यह एक पहल है, जिसका सभी को समर्थन करना चाहिए | यह एक महान उद्देश्य के लिए किया गया हैं और हम एक अच्छी प्रतिक्रिया पाने की उम्मीद कर रहे  |"

हालांकि अभी तक ये नहीं पता चला हैं, कि जर्सी का रंग क्या होगा, लेकिन खबरों के अनुसार शायद ये गुलाबी हो सकता हैं | लेकिन अभी तक इस पर कोई भी अंतिम फैसला नहीं लिया गया हैं | अंतिम फैसला ट्रायल्स और कैमरा परीक्षण के बाद ही लिया जायेगा |

By Pooja Soni - 19 Apr, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE