नासिर हुसैन को अपने चोटिल घुटने की करवानी होगी सर्जरी

By Pooja Soni - 11 Apr, 2018

फुटबॉल खेलते हुए बांग्लादेशी आल-राउंडर नासिर हुसैन का दाहिना घुटना चोटिल हो गया था, जिसके बाद उन्हें अपने चोटिल घुटने के ऑपरेशन से गुजरना होगा |
 
साथ ही यह भी संभावना जताई जा रही हैं कि उन्हें छह महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता हैं | हाल ही में हुसैन को ढाका प्रीमियर लीग से भी बाहर होना पड़ा था, लेकिन वह बांग्लादेश 'ए' और श्रीलंका के बीच होने वाली घरेलू श्रृंखला में खेलने के लिए उत्साहित थे, जिसमें उन्हें टीम का नेतृत्व करने की उम्मीद भी थी | हालांकि, चोटिल हो जाने के बाद, अब ऑलराउंडर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का एक और मौका गंवा चुके हैं |
 
बीसीबी के मुख्य चिकित्सक ने मीडिया को बताया हैं कि एक एमआरआई ने हुसैन की चोट की गंभीरता का खुलासा किया हैं | हालांकि, एक और खेल खेलते समय क्रिकेटर खुद को घायल कर चुके हैं, जिसके बाद हुसैन की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाये जा रहे हैं |

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को बीसीबी के मुख्य चिकित्सक देबाशीश चौधरी ने बताया हैं कि, "प्राथमिक मूल्यांकन से पता चला है कि उनके दाहिने घुटने का लिगामेंट्स बुरी तरह से घायल हो गया हैं | ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए, हमने उन्हें एक एमआरआई (कल) के लिए भेजा था, जिसके बाद यह पता चला है कि उनका लिगामेंट्स बुरी तरह से फट गया हैं और इसके लिए उन्हें ऑपरेशन की आवश्यकता होगी |"

रिपोर्ट के अनुसार, उनकी चोट को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से गुप्त रखा गया था ताकि वे क्रिकेट पर उनकी  प्राथमिकताओं पर सवाल न उठा पाए | हालांकि, हुसैन ने खुद को चोट के लिए एक और कारण दे दिया  है और इस बात को स्वीकार करने से मना कर दिया है कि  फुटबॉल खेलते समय उनके साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था |  

नासिर ने कहा हैं कि, "ये देखना मेरे लिए काफी निराशाजनक है कि मेरे साथ ये क्या हो रहा है | ढाका के बाहर व्यक्तिगत यात्रा के दौरान दौड़ते हुए मैंने अपने घुटने को मोड़ दिया था, लेकिन उन आरोपों में कोई भी सच्चाई नहीं है, जिसमे ये कहा जा रहा हैं कि यह चोट मुझे फुटबॉल खेलते समय लगी थी |"

आल-राउंडर ने आगे कहा कि, "मैंने यह नहीं सोचा था कि मीडिया द्वारा मेरी चोट को इस तरह से पेश करेगी और इसे सब से छोटा कहने के लिए, यह मात्र पीड़ादायक है |"

By Pooja Soni - 11 Apr, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE