आंद्रे रसेल की धुआँधार पारी पर भारी पड़ी सैम बिलिंग्स की तूफानी पारी, चेन्नई सुपरकिंग्स जीता

By Akshit vedyan - 11 Apr, 2018

सैम बिलिंग्स के तूफानी अर्धशतक से चेन्नई ने आंद्रे रसेल की ताबड़तोड़ पारी पर पानी फेरते हुए आईपीएल में लगातार अपनी दूसरी जीत हासिल की है|

कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल ने मात्र 36 गेंदों में 88 रनों की अपनी ताबड़तोड़ पारी मे 1 चौका और 11 छक्के लगाये | रसेल ने आईपीएल में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी के दौरान दिनेश कार्तिक (26) के साथ छठे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी निभाई| रोबिन उथप्पा ने 16 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली|

रसेल की शानदार पारी के बाद केकेआर ने चेन्नई के सामने 203 का लक्ष्य रखा था|

इसके जवाब में मैदान में उतरी चेन्नई की टीम की सलामी जोड़ी ने तेज़ शुरुआत दी| शेन वाटसन (42), अंबाती रायुडू (39) और सैम बिलिंग्स (56) की उम्दा पारियों कि बदौलत एक गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से मैच अपने नाम किया| बिलिंग्स ने 23 गेंदों की अपनी पारी में 5 छक्के और दो चौके लगाये| 

चेन्नई को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 58 रन की दरकार थी| चावला ने इसके बाद धोनी को विकेटकीपर कार्तिक के हाथों कैच कराया| बिलिंग्स ने करेन की गेंद पर एक रन के साथ 21 गेंद में अर्धशतक पूरा किया|

बिलिंग्स ने इसी ओवर में छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर उथप्पा को कैच दे बैठे| उन्होंने 23 गेंद का सामना करते हुए पांच छक्के और दो चौके मारे| चेन्नई को अंतिम ओवर में 17 रन की जरूरत थी और ब्रावो ने विनय कुमार की पहली और जडेजा ने पांचवीं गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी|

By Akshit vedyan - 11 Apr, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE