पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह इंग्लैंड टेस्ट श्रंखला से हुए बाहर

By Pooja Soni - 09 Apr, 2018

पिछले हफ्ते ग्रोइन फ्रैक्चर का सामना करने के बाद.पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला से बाहर हो गए हैं |
 
स्पिनर लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में आयोजित फिटनेस टेस्ट में असफल रहे, जिसमें स्पिन गेंदबाज ऑलराउंडर इमाद वासिम और तेज गेंदबाज सोहेल खान भी शामिल थे, जो कि चोटिल हुए थे | यासिर की अनुपस्तिथि में, इस श्रृंखला में युवा लेग स्पिनर शादाब खान को मौका दिया गया हैं |
 
17 वर्षीय लाहौर कलन्दर्स के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बल्लेबाज़ असिफ अली, हुसैन तलत और साहिबजादा फरहान सहित, पाकिस्तानी सुपर लीग (पीएसएल) के बहुत से स्टार खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट के लिए आमंत्रित किया गया था |

मध्यक्रम के बल्लेबाज फवाद आलम भी इस फिटनेस टेस्ट में शामिल हुए थे, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनके निरंतर प्रसिद्ध प्रदर्शन के बावजूद राष्ट्रीय टीम में उनके चयन की सम्भावनाये बहुत कम हैं |फिटनेस टेस्ट के बाद ही टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा की जाएगी |

By Pooja Soni - 09 Apr, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE