इन बदलावों की वजह से इस बार सबसे अलग और दिलचस्प होगा आईपीएल-2018

By Akshit vedyan - 07 Apr, 2018

भारत में हर साल खेले जाने वाले क्रिकेट के लीग आईपीएल की शुरुआत आज से शुरू होने जा रही है| वैसे तो आईपीएल हर साल होता है लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है| चेन्नई और राजस्थान की टीमें स्पॉट फिक्सिंग के विवादों को पीछे छोड़ते हुए दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर रही है| इस बार आईपीएल में आठ टीमों में से सात टीमों के कप्तान भारतीय है|

इस बार आईपीएल में पिछले सीजन के मुकाबले काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे| आइये आपको बताते है क्या है ये बदलाव...

1. पहली बार आईपीएल में होगा DRS का इस्तेमाल

आईपीएल के अब तक के 10 संस्करणों में कभी डिसिशन रिव्यु सिस्टम का इस्तेमाल नहीं किया गया लेकिन इस बार आईपीएल में सभी टीमें एक इनिंग में एक-एक रिव्यु ले सकेंगे|

2. पहली बार दो-दो जर्सी में दिखेंगी टीमें

अब तक देखा गया है के बस राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी की टीमों ही दो अलग-अलग जर्सी में मॅच खेलती हैं | लेकिन इस बार सभी टीमें दो-दो जर्सी में खेलती नज़र आएँगी|

होम मैच में टीमें अलग जर्सी में नज़र आयेंगी वही दूसरें मैचों में दूसरी जर्सी में टीमें खेलेंगी| ऐसा अब तक क्रिकेट की किसी लीग में देखने को नहीं मिला था, ऐसा फुटबॉल में ही देखने को मिला है|

3. बीच सीजन में बदल सकते है खिलाड़ी

आईपीएल के 11वें संस्करण में बीसीसीआई ने एक नया नियम लागू किया है| इस नियम के तहत 25वें मैच के बाद खिलाड़ी दूसरी टीमों में ट्रांसफर किए जा सकते है|

यह नियम भारतीय कैप्ड खिलाड़ियों के लिए नहीं है| इस नियम के तहत अनकैप्ड खिलाड़ियों और विदेशी खिलाड़ियों को ही 25 मैचों के बाद दूसरी तेम में ट्रांसफर किया जा सकता है|

इसके लिए दोनों टीमों कि सहमति जरुरी होगी| इस में एक और शर्त है जिसके तहत बस उन्ही खिलाड़ियों का ट्रांसफर हो सकता है जिन्होंने सिर्फ 2 मैच ही खेले हो|

4. डीडी पर देख सकेंगे आईपीएल के मैच

पिछले 10 सीजन के मैच आप सिर्फ एक ही चैनल पर देख सकते थे| इस बार डीडी स्पोर्ट्स पर भी आईपीएल के फैन्स मैचों का मज़ा ले सकेंगे| हालांकि इन मैचों को एक घंटे की देरी से दिखाया जाएगा|

By Akshit vedyan - 07 Apr, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE