जब राजस्थान रॉयल्स ने की ‘एवरेस्ट ट्विन्स’ नुंगशी और ताशी मलिक से की मुलाकात

By Pooja Soni - 04 Apr, 2018

मंगलवार को आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स ने एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली महिला ट्विन्स नुंगशी और ताशी मलिक से मुलाकात की |

‘एवरेस्ट ट्विन्स’ के नाम से जानी जाने वाली यह दोनों बहनें उत्तर भारत की रहने वाली हैं | ताशी और नुंगशी ने लिंग भेदभाव, कन्या शिक्षा जैसी मुश्किल का सामना करने के बावजूद, 21 वर्ष की आयु में एवरेस्ट का अपना सफर तय किया |

ये जुड़वाँ बहनो को बचपन से ही कई खेलो में दिलचस्पी थी, लेकिन उन्होंने अपने जुनून पर्वतारोहण को ही पसंद किया | साथ ही उनकी ये पसंद तब सही साबित हुई, जब उन्होने 23 वर्ष की आयु में सब से कम आयु  (प्रथम ट्विन्स) में एवरेस्ट सहित तमाम खंडों को मिलाती हुई, दुनिया की सातवीं सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ कर अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज करा लिया |

रॉयल्स को इन जुड़वाँ बहनो से मिलने का मौका दिया गया | साथ ही उन्होंने रॉयल्स के साथ अपने अनुभवों को शेयर भी किया | निश्चित रूप से यह रॉयल्स के लिए एक शानदार मौका हुआ होगा | इस दौरान रॉयल्स को इन जुड़वाँ बहनो के कुछ किस्से और कहानी सुनने का अवसर मिला | उन्होंने रॉयल्स को बताया कि, कैसे उन्होंने माउन्ट एवरेस्ट चढ़ने की अपनी इस इच्छा को अपने माता-पिता को बताया और दो साल बाद उन्हें अपने माता-पिता से इसकी अनुमती मिली |

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार नुंगशी ने बताया कि, "हमने खुद से कहा था, कि अगर हम कुछ करते हैं, तो हम इससे भी बड़ा कुछ ऐसा करेंगे, जिससे कि लाखों लड़कियों को सामने अगर अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित कर सके |"   

वही ताशी ने कहा कि, "दिमाग को प्रशिक्षित करना, निश्चित रूप से बहुत मुश्किल है, लेकिन अगर आप स्वयं को आगे बढ़ाने के लिए ऐसा करते हैं, तो आप कभी भी हार नहीं मानते हैं |"  

By Pooja Soni - 04 Apr, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE