बीसीसीआई ने सीओए की मंज़ूरी के बिना ही रत्नाकर शेट्टी का अनुबंध बढ़ाया

By Pooja Soni - 03 Apr, 2018

बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने प्रशासकों की समिति( सीओए) पर पलटवार करते हुए महाप्रबंधक( खेल विकास) प्रोफेसर रत्नाकर शेट्टी के अनुबंध को तीन महीने तक विस्तार करने की मंज़ूरी दे दी हैं |

हालांकि अभी भी इस पर संशय बना रहेगा, क्योकि शेट्टी को दिए गए विस्तार की वैधता को सीओए प्रमुख विनोद राय की मंजूरी नहीं मिली है | सीओए ने भ्रष्टाचार रोधी इकाई( एसीयू) के पूर्व प्रमुख नीरज कुमार को दो महीने का विस्तार देते हुए, शेट्टी को विस्तार देने के कार्यवाहक चौधरी की मांग को नामंज़ूर कर दिया था | पिछले तीन दशक से भी ज्यादा समय से शेट्टी बीसीसीआई से जुड़े हुए हैं | 

CricketNext से बात करते हुए बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया हैं कि शेट्टी अब 30 जून तक अपना चार्ज संभलेंगे | बीसीसीआई सचिव अमिताभ चौधरी ने शेट्टी को एक मेल दवारा इसकी मंज़ूरी दी हैं |
 
चौधरी ने एसीयू के नए प्रमुख अजित सिंह की नियुक्ति पर हस्ताक्षर नहीं करने का फैसला किया था |सीओए के निर्देश पर सीईओ राहुल जौहरी ने नियुक्ति को मंजूरी दी थी | इस ईमेल की एक प्रति पीटीआई के पास भी है और साथ ही इसे सीओए के पास भी भेजा गया था | इस पत्र में लिखा गया हैं कि बीसीसीआई के पदाधिकारी क्रिकेट संगठन के प्रति शेट्टी की अमूल्य सेवाओं को मान्यता देने में माननीय समिति के साथ संयुक्त रूप से सहमत हैं और इसलिए पुरानी शर्तों के साथ बोर्ड की ओर से उनके अनुबंध को 30 जून, 2018 तक बढ़ाया जा रहा है |         

 

By Pooja Soni - 03 Apr, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE