इरफान पठान ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन XI टीम

By Pooja Soni - 30 Mar, 2018

भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान को आईपीएल इस सीजन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा हैं | 

पिछले 10 सीजन में ऐसा पहली बार हो रहा हैं, जब पठान आईपीएल में नहीं खेलेंगे | साथ ही सीजन में दो साल का बैन पूरा करने के बाद राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट में वापसी करने जा रही है | चेन्नई सुपर किंग्स इस साल कुछ नए खिलाड़ियों के साथ मैदान पर खेलती हुई नज़र आएगी |

चेन्नई ने एक नए आगाज के साथ इस साल शेन वॉटसन, हरभजन सिंह, करण शर्मा, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स और केदार जाधव जैसे दिग्गजों को अपनी टीम में शामिल किया हैं | ESPN Cricinfo की रिपोर्ट के अनुसार एक शो के दौरान इरफान पठान ने चेन्नई की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया हैं |

इरफान के अनुसार फॉफ डुप्लेसिस और मुरली विजय चेन्नई के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं | वहीं नंबर तीन पर बल्लेबाज सुरेश रैना को भी मौका दिया जा सकता है | उन्होंने कहा हैं कि, "जाहिर है सुरेश रैना को 3 नंबर पर होना चाहिए | वह 3 नंबर के लिए सबसे अच्छे हैं | वह सीएसके के लिए शानदार रन-स्कोरर भी रहे हैं |'" जबकि नंबर चार पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन बल्लेबाज़ी करने आ सकते हैं | 

वही उन्होंने सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कहा हैं कि धोनी को खुद पांचवें नंबर पर रखना चाहिए | ऐसा करने से उनके पास ज्यादा से ज्यादा ओवर खेलने का अवसर होगा, जो कि टीम के लिए बहुत जरूरी है | धोनी के बाद उन्होंने नंबर छह के लिए आल-राउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को रखा हैं | इसके बाद केदार जाधव तीव्र गति से रविंद्र जडेजा के साथ लंबे शॉट खेल सकते हैं |

उनके अनुसार नंबर 9 पर हरभजन सिंह को खेलने का मौका दिया चाहिए | भज्जी भी बड़े शॉट्स मारते हैं | साथ ही दो तेज गेंदबाज मार्क वुड और शार्दुल ठाकुर चेन्नई की गेंदबाजी इकाई का भार सँभालते हुए नजर आ सकते हैं | पठान का मानना हैं कि शुरुआती मैचों में चेन्नई की टीम हरभजन सिंह और रविंद्र जडेजा के साथ जाना ज्यादा पसंद करेगी, हालांकि बाद के मैचों में करण शर्मा को भी अवसर मिल सकता हैं |  

By Pooja Soni - 30 Mar, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE