आईपीएल ने स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को बैन करने का फैसला, सीए से परामर्श के बाद लिया गया

By Pooja Soni - 29 Mar, 2018

प्रशासकों की समिति (सीओए) के प्रमुख विनोद राय ने पुष्टि की है कि बीसीसीआई ने आईपीएल 2018 के लिए स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर प्रतिबंध लगाने का फैसला, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के साथ परामर्श करने के बाद ही लिया है | 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड की विज्ञप्ति के अनुसार, सीओए ने स्मिथ, वार्नर और कैमरन बैनकॉफ्ट से जुड़े गेंद छेड़छाड़ की घटनाओं के विकास का पूरा ब्योरा लिया और बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना,अमिताभ चौधरी और आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला के साथ परामर्श करते हुए स्मिथ और वार्नर पर "तत्काल प्रभाव" के चलते प्रतिबंध लगाया |

 हालांकि, राय, जो कि इस फैसले का हिस्सा थे, ने सीए को भी सूचित किया था | उन्होंने बताया हैं कि, "निश्चित रूप से, हमने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से परामर्श किया है |"

दोनो ही बोर्डों के बीच का मैत्रीपूर्ण रिश्ता एक कारक हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात ये हैं कि, क्रिकेट की भावना का अनुपालन करना | साथ ही सीए के चीफ एग्जिक्यूटिव जेम्स सदरलैंड ने एनओसी मुद्दे पर भी बात की थी | 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने कहा हैं कि, "वह हर मौका था कि सीए ने इस साल आईपीएल के लिए उन्हें एनओसी नहीं दिया होगा | बीसीसीआई और सीए एक मैत्रीपूर्ण संबंध का साझा करते हैं | सीए ने हमेशा अपने खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए उपलब्ध कराया है | ये वो करक हैं जो कि महत्वपूर्ण थे |"

By Pooja Soni - 29 Mar, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE