सचिन तेंदुलकर ने किया मुंबई में स्कूल का दौरा और दी ये सलाह

By Pooja Soni - 29 Mar, 2018

बुधवार को महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मुंबई में गुरू गोविंद सिंह तेगबहादुर हाई स्कूल के छात्रों  से मुलाकात कर उनसे बात की |

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान तेंदुलकर ने राज्य सभा के सदस्य के रूप में  दक्षिण मुंबई के सेवरी में स्थित इस स्कूल में कक्षाओं के निर्माण और उनके नवीनीकरण के लिए कोष स्वीकृत किया |

रिपोर्ट के अनुसार सचिन ने बच्चों से बातचीत करने के साथ ही उन्हें बल्ले, गेंद और फुटबाल वितरित किये और उनके साथ फोटोज भी खिचवाई | स्कूल का दौरा करने के बाद तेंदुलकर ने संवाददाताओं के साथ बात करते हुए कहा हैं कि वह भी शिक्षक के बेटे हैं |

सचिन ने कहा हैं कि, "यह अविश्वसनीय अनुभव है, कि मैं यहां शिक्षकों के साथ अपने विचारो को शेयर कर रहा था | मैं ऐसे परिवार से आता हूँ, जहाँ मेरे पिता (दिवंगत रमेश तेंदुलकर) कीर्ति कालेज में पढ़ाते थे, वह प्रोफेसर थे, इसलिए मुझे पता है कि वह कितने जुनूनी थे |"

साथ ही उन्होंने बच्चों को खेल और पढ़ाई के बीच मजबूत साझेदारी बनाने की सलाह देते हुए कहा कि, 'मैंने उन्हें कहा हैं कि मस्ती करना जरूरी है, लेकिन जब पढ़ाई का समय आए तो उस पर ध्यान लगाओ, जब खेलने का समय आए, तो इस पर पूरा ध्यान दो | यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि पढ़ाई और खेल के बीच मजबूत साझेदारी हो |"

By Pooja Soni - 29 Mar, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE