मोहम्मद आसिफ को दुबई एयरपोर्ट से ही किया गया निर्वासित

By Pooja Soni - 28 Mar, 2018

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ को दुबई एयपोर्ट से निर्वासित कर दिया गया है |

जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार आसिफ उस समय शारजाह में टेप बॉल टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए जा रहे थे | उस समय आसिफ के पास प्राधिकरण पत्र नहीं था, जिसके बाद आसिफ से पूछताछ के लिए उन्हें एयरपोर्ट पर ही कुछ घंटों तक बैठा कर रखा गया था |

10 साल पहले भी आसिफ को दुबई में अफीम के साथ पकड़ा जा चूका हैं | जब इसके बारे उनसे पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि उन्हें दुबई के लिए स्पेशल वीजा मुहैया करवाया गया था |

आसिफ के अनुसार, जब वह एयपोर्ट पहुंचे, तो उन्हें विदेश मंत्रालय से मिले पत्र के बारे में पूछा गया था, जो कि उन्हें आबू धाबी से मिलना था | पहले से ही उन्हें क्लीयरेंस मिल चुका था, जिसके बाद उन्हें वीजा भी दिया गया था, लेकिन पास में प्राधिकरण पत्र न होने की वजह से, उन्हें संयुक्त अरब अमीरात में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई |

साल 2010 में आसिफ इंग्लैंड दौरे में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में भी फंस चुके हैं | मैच के दौरान आसिफ जान-बूझकर नो-बॉल फेंकने के आरोपी पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें 7 साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया गया था | साथ ही आसिफ पर धोखाधड़ी का आरोप भी लगाया गया था, जिसके चलते उन्हें 1 साल की जेल भी हुई थी |

By Pooja Soni - 28 Mar, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE