बीसीसीआई का लक्ष्य महिला क्रिकेट में बेंच स्ट्रेंथ का निर्माण करना

By Pooja Soni - 20 Mar, 2018

वनडे चैम्पियनशिप मैचों में आस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार के बाद बीसीसीआई भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बेंच स्ट्रेंथ को बढाने की प्रक्रिया को तेज करेगा |

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार चयनकर्ताओं को तेज गेंदबाजों, स्पिनरों और विकेटकीपरों का पूल तैयार करने के लिये कहा गया है, जिनको इस महीने के आखिर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में शुरू हो होने वाले शिविर में उनका परीक्षण किया जायेगा | 

टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज और झूलन गोस्वामी अपने कैरियर के आखिरी पड़ाव पर खड़ी हुई हैं और बोर्ड को जल्द ही उनके विकल्प तलाशने होंगे | साथ ही तेज गेंदबाज झूलन भी आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल नहीं पाई थी, जिसमें भारत को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था |

28 मार्च को सीओए सदस्य डायना एडुल्जी, मिताली ( वनडे कप्तान), हरमनप्रीत कौर (T20 कप्तान), हेमलता काला ( चयन समिति प्रमुख) और प्रोफेसर रत्नाकर शेट्टी ( समन्वयक ) की महिला समिति की बैठक होगी, जिसमें कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के शर्मनाक प्रदर्शन पर चर्चा की जायेगी |

एडुल्जी ने कहा हैं कि, "आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला से यह स्पष्ट हो गया हैं कि हमें अच्छे तेज गेंदबाजों और स्पिनरों की बहुत जरूरत है | उन्होंने हमारे स्पिनरों को आसानी से सामना किया, जबकि हमारी टीम उनके खिलाफ संघर्ष करती हुई नज़र आई | हमें बल्लेबाजी में भी और आक्रामकता की बहुत जरूरत है |"

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि, "घरेलू क्रिकेट के ढांचे में हालिया बदलाव और अंडर 16 वर्ग जोडऩे के बाद अब चीजें आकर लेने में थोड़ा समय लेंगी | लेकिन अभी भी पूर्वोत्तर समेत देश के चारों ओर से प्रतिभाओं की तलाश की जरूरत है |"

पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप फाइनल के बाद से भारत में महिलाओं के खेल की लोकप्रियता बढ़ गई है | आखिरकार महिला क्रिकेटरों के पास अनगिनत वर्षों के बाद धन और प्रसिद्धि हासिल हुई  है |
 
एडुल्जी ने आगे कहा कि, "चूंकि उनके पास अब सभी सुविधाएं हैं, इसलिए उन्हें लगातार प्रदर्शन करना चाहिए | महिला क्रिकेट में रुचि को बनाये रखने का यही एकमात्र तरीका है |"

By Pooja Soni - 20 Mar, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE