कोच स्टुअर्ट लॉ ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मिली जीत के बाद कप्तान जेसन होल्डर की जमकर की तारीफ

By Pooja Soni - 20 Mar, 2018

सोमवार को आईसीसी विश्व कप क्वालीफ़ायर में सुपर सिक्स के पांचवें मुकाबले में वेस्टइंडीज ने ज़िम्बाब्वे को 4 विकेट से हराया, जिसके बाद वेस्टइंडीज के कोच स्टुअर्ट लॉ ने कप्तान जेसन होल्डर की गेंदबाजी प्रदर्शन की जमकर तारीफ की हैं |

AFP की रिपोर्ट के अनुसार लॉ ने ज़िम्बाब्वे दवारा महत्वपूर्ण क्वालीफाइंग मुकाबले में अपनी पहुंच से कम स्कोरिंग करने और उन्हें 300 के नीचे ही सीमित कर देने के बीच का अंतर बताते हुए, होल्डर के चार विकेटों की ओर ध्यान केंद्रित किया |

लॉ ने कहा कि, "जेसन होल्डर, पूरे खेल में उत्कृष्ट थे | उन्होंने अपने 10 ओवरों में केवल 35 रन देकर कुल 290 के स्कोर साथ चार विकेट अपने नाम किये | एक समय पर ब्रेंडन टेलर के साथ ज़िम्बाब्वे को देखकर लग रहा था कि वह 320, 330, 340 का स्कोर बना रहे हैं | हमारी फील्डिंग भी बहुत अच्छी थी | हमने जो ऊर्जा दिखाई वह वाकई में शानदार थी |"

फ़िलहाल सुपर सिक्स में वेस्टइंडीज 6 अंकों के साथ शीर्ष पर है | वही ज़िम्बाब्वे पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं | मौजूदा स्थिति को देखते हुए वेस्टइंडीज और ज़िम्बाब्वे के क्वालीफाई करने की संभावनाएं ज्यादा है, क्योंकि उनके अगले मैच क्रमशः स्कॉटलैंड और यूएई के खिलाफ है |

उन्होंने आगे कहा कि, "एक प्रकार से, हमारा अगला मैच एक और फाइनल गेम है | हमने इस तरह के संकेत दिए है कि हम एक बहुत ही अच्छी क्रिकेट टीम हैं और हमें दुनिया को दिखाने का एक और मौका मिला है कि हम इसे कर सकते हैं | हमे इस प्रतियोगिता में अभी तक सिर्फ एक ही मैच में हार मिली हैं और मैं इस बात से बहुत खुश हूँ |"  

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मैच में ज़िम्बाब्वे ने ब्रेंडन टेलर के शानदार शतक की बदौलत 289 का स्कोर बनाया | जिसे वेस्टइंडीज ने मैन ऑफ़ द मैच मार्लन सैमुएल्स के तूफानी 86 रनों की बदौलत 49 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया |

By Pooja Soni - 20 Mar, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE