कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिनेश कार्तिक और जैक कैलिस की बिना ही की अपने शिविर की शुरुआत

By Pooja Soni - 20 Mar, 2018

निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में आकर्षण का केंद्र रहे भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक, जो कि अपनी फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान चुने गए थे, सोमवार को उनकी फ्रेंचाइजी ने उनके बिना ही इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सत्र से पहले अपना पहला अभ्यास सत्र शुरू कर दिया हैं | 

केकेआर के नवीन नियुक्त कप्तान कार्तिक ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम मुकाबले में मात्र आठ गेंदों में 29 रन बनाए थे, जिसमे दो चौके और तीन छक्के शामिल थे | उन्होंने मैच की आखिरी गेंद पर छक्का मारकर टीम को अहम जीत हासिल कराई | उनकी इस पारी से कोलकाता फ्रैंचाइजी को काफी बढ़ावा मिला है |

उम्मीद हैं कि कार्तिक कोच जैक्स कैलिस के साथ इस महीने के बाद में टीम में शामिल होंगे, जहाँ केकेआर ने लाइट वार्म-उप सत्र के साथ अपना प्री-सीजन प्रशिक्षण शुरू करने का फैसला किया है | साल्ट लेक में जादवपुर यूनिवर्सिटी के दूसरे कैंपस ग्राउंड में शिविर के पहले दिन उप-कप्तान रॉबिन उथप्पा सहित कुल 11 केकेआर खिलाड़ियों के लिए कोई नेट सत्र नहीं रखा गया था |

दो बार चैंपियन बनी कोलकाता नाइट राइडर्स 8 अप्रैल को विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी |

By Pooja Soni - 20 Mar, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE