संजय मांजरेकर मुंबई T20 टूर्नामेंट की टैगलाइन की आलोचना करने पर हुए ट्रोल

By Pooja Soni - 15 Mar, 2018

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल), तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) और कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) की सफलता के बाद मुंबई ने अपनी खुद की फ्रैंचाइज़ी आधारित T20 लीग की शुरुआत की हैं, जीका नाम T20 मुंबई लीग हैं और इसे मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया जा रहा हैं, जिसमे छह टीम हिस्सा ले रहे हैं |

सोमवार से इस लीग की शुरुआत हुई हैं, जहा एआरसीएस अंधेरी ने वानखेड़े स्टेडियम में नार्थ मुंबई पैंथर्स को मात दी | अजिंक्या रहाणे, श्रेयस अय्यर, अभिषेक नायर और अन्य जैसे स्टार खिलाड़ियों ने 'आम्ही मुंबईकर, आम्ही क्रिकेटकर' की टैगलाइन के साथ टूर्नामेंट में भाग लिया है |

पूर्व भारतीय खिलाडी और कमेंटेटर संजय मांजरेकर को इस टैगलाइन की आलोचना करने पर ऑनलाइन ट्रोल होना पड़ा | मांजरेकर ने ट्वीट कर लिखा था कि, "आम्ही मुंबईकर, आम्ही क्रिकेटकर' सबसे खराब टैगलाइन है | वे क्या सोच रहे थे | मुंबई T20 लीग |"

मांजेकर का ये ट्वीट बहुत से लोगो को पसंद नहीं आया, क्योंकि लीग के राजदूत सचिन तेंदुलकर एक टीवी वाणिज्यिक में ये स्लोगन बोलते हुए नज़र आ रहे हैं | मांजेकर के ट्वीट पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि, "हम इसके बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोच सकते हैं | हम यहाँ हमारे भगवान सचिन तेंदुलकर को  देखते हैं, जो कि इस सीरीज को देखने का कारण है |"

 

By Pooja Soni - 15 Mar, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE