डेविड वार्नर के समर्थन में सामने आये ब्रैड हॉग

By Pooja Soni - 07 Mar, 2018

हाल में ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टेस्‍ट सीरीज के डरबन टेस्‍ट के चौथे दिन के दौरान पहले मैच के दौरान का एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने सभी को हैरान करके रख दिया |

इस वीडियो में ऑस्‍ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी डेविड वार्नर और दक्षिण अफ्रीका टीम के क्विंटन डी कॉक आपस में झगड़ते हुए नजर आये | रविवार को चाय ब्रेक के बाद ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों पर वार्नर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डी कॉक पर चिल्लाते हुए नज़र आये | साथ ही उप कप्तान वार्नर को उनके साथी खिलाड़ी शांत कर रहे थे | रिपोर्ट के अनुसार वॉर्नर अपनी पत्नी कैंडिस पर की गई टिप्पणी पर आपा खो बेठे थे | हालांकि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने इस बहस को बढ़ाने के लिए वार्नर को दोषी ठहराया हैं |

अब इस मामले पर ऑस्‍ट्रेलिया के ब्रेड हॉज ने बड़ा बयान देते हुए ऑस्ट्रेलिआई खिलाडी का समर्थन किया हैं | Fox Sports News कि रिपोर्ट के अनुसार ब्रैड हॉग ने कहा हैं कि, "मेरी नजर में किसी भी व्‍यक्ति की निजी जिंदगी का लेकर स्‍लेजिंग करना ठीक बात नहीं है | ये किसी खिलाड़ी के परिवार के बारे में है | दक्षिण अफ्रीका के खिलाडि़यों ने वार्नर को लेकर स्वीट स्‍पॉट मतलब कि कमजोर नस पकड़ ली है |"

उन्होंने ये भी कहा हैं कि इस तरह की घटना टेस्‍ट सीरीज के आगामी तीन मैचों में भी जारी रहेगी | उन्होंने आगे कहा कि, "मुझे लगता हैं कि अब वे पूरी सीरीज के दौरान इसे भुनाने का प्रयास कर सकते हैं | पत्‍नी कैंडिस वार्नर को लेकर डेविड वार्नर को आगे भी परेशान करने का प्रयास जारी रहेगा |"

हालाँकि हॉज ने डीकॉक के बारे में बात करते हुए कहा हैं कि जहां तक मैं उन्‍हें जानता हूं वे बहुत ही  शांत खिलाड़ी हैं | मैं बहुत आश्चर्य हूं कि डीकॉक इस तरह की हरकत भी कर सकते हैं | डेविड वार्नर और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी क्विंटन डीकॉक के बीच झगड़े का वीडिया सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हुआ हैं | जिसके बाद दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इस पर प्रतिक्रिया भी आ गई है और आइसीसी ने इस घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं |
 

By Pooja Soni - 07 Mar, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE