वीरेंद्र सहवाग ने चहल और कुलदीप की घातक गेंदबाजी की तुलना की चाकू से

By Pooja Soni - 17 Feb, 2018

शुक्रवार (16 फरवरी) को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए छठवा वनडे मैच में भारत ने जीत हासिल करते हुए सीरीज को 5-1 से अपने नाम कर लिया हैं, जिसके बाद हर कोई टीम इंडिया की तारीफ कर रहा है |

इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया हैं | भारत के दोनो स्पिनर्स ने इस पूरी सीरीज में अपना शानदार जलवा दिखाया हैं | स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी के दम पर सीरीज के एक मैच को छोड़कर बाक़ी किसी भी मैच में मेजबान टीम को वापसी करने का एक भी मौका नहीं दिया |

चहल और यादव की जोड़ी की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही हैं | पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी इस स्पिन जोड़ी की तारीफ करने में पीछे नहीं रहे |

सहवाग ने अपने ट्विटर पर चहल-यादव की तस्वीर के साथ ही खून से सने हुए एक चाकू की तस्वीर भी पोस्ट की हैं और लिखा हैं कि, "ये चाकू हमको देदो ठाकुर | इस चाकू ने 33 विकेट लिए और दक्षिण अफ्रीका को घायल कर दिया | बहुत ही शानदार | ओह, इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने भी 4 विकेट लिए, बहुत ही बढ़िया | 5-1 से जीत बहुत ही शानदार है |"

चहल और यादव की इस जोड़ी ने इस पूरी सीरीज में 33 विकेट हासिल किये हैं | भारतीय स्पिनरों द्वारा किसी द्विपक्षीय सीरीज में इतने ज्यादा विकेट पहली बार लिए गये हैं | में भारतीय स्पिनरों ने साल 2006 में इंग्लैंड के साथ हुई 6 मैचों की सीरीज कुल 27 विकेट झटके थे, जबकि ये सीरीज भारत में हुई थी |दक्षिण अफ्रीका के साथ हुई इस सीरीज में कुलदीप यादव ने कुल 17 विकेट और चहल ने 16 विकेट लिए हैं |

छह वनडे मैचों की इस सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से मात दी हैं | टॉस जीतकर टीम इंडिया भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट लेते हुए, मेजबान टीम को 46.5 ओवरों में 204 रनों पर ही समेट दिया और इसके बाद आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए 32.1 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली | इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 129 रन बनाये |

 

By Pooja Soni - 17 Feb, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE