पोर्ट एलिजाबेथ में भारतीय टीम का हुआ भव्य पारंपरिक स्वागत

By Pooja Soni - 12 Feb, 2018


भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में मौजूद हैं और सीरीज जीतने से सिर्फ एक कदम ही दूर है |

टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले ही 3 मैच जीत चुकी हैं और अगर टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका को पांचवें वनडे में मात दे देती हैं, वे सीरीज को अपने नाम कर सकते हैं | जब भारतीय टीम पांचवां वनडे मैच खेलने के लिए पोर्ट एलिजाबेथ पहुंची तो, वह टीम का शानदार तरीके से स्वागत किया गया |

इस शानदार स्वागत को देख कर भारतीय टीम के खिलाड़ी भी बहुत खुश नजर आये | टीम इंडिया का  पोर्ट एलिजाबेथ में पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया | जब भारतीय टीम होटल पहुंची तो, तब उनका भव्य स्वागत किया गया | बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया हैं, जिसमे हार्दिक पंड्या डांस करते हुए भी नजर आये |

इस वीडियो के साथ ही उन्होंने लिखा हैं कि, ''भारतीय टीम का पारंपरिक स्वागत किया गया, जब वे पांचवे वनडे के लिए पोर्ट एलिजाबेथ पहुची |" साल 1992 से पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क में भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार वनडे मैच खेला गया हैं, जिसमें से भारतीय टीम ने चारों मैच में हारी है | साक 2018 में टीम इंडिया शानदार फॉर्म में चल रही है और साथ ही दक्षिण अफ्रीका को बैक फुट पर भी ले आई हैं |  

 

By Pooja Soni - 12 Feb, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE