तिलकरत्ने दिलशान और अजीत आगरकर सेंट मोरिट्ज आइस क्रिकेट में शामिल होने वाले नए खिलाडी

By Pooja Soni - 31 Jan, 2018

8 फरवरी और 9 फरवरी को स्विट्जरलैंड में होने वाले सेंट मोरिट्ज आइस क्रिकेट-2018 में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान, न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी नाथन मैक्कलम और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत आगरकर शामिल होंगे।

यह टूर्नामेंट स्विटजरलैंड के पर्यटन स्थल सेंट मोरिट्ज में खेला जाना हैं, जिसमे भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, श्रीलंका, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं |

दो टीमें बैडरट्ट की पैलेस डायमंड्स और रॉयल्स में शाहिद अफरीदी, वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, महेला जयावर्धने, लसीथ मलिंगा, शोएब अख्तर, माइकल हसी, ग्रेम स्मिथ, जैक्स कैलिस, डेनियल विटोरी, मैक्कलम, ग्रांट एलियट, मोंटी पनेसर, ओवैस शाह जैसे खिलाड़ी पहले से ही इसका हिस्सा बन चुके हैं |  

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार वीजे स्पोर्ट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विजय सिंह ने कहा हैं कि, "हम इतिहास बनाने और सभी प्रसिद्ध खिलाड़ियों को चुनौतियों के बीच खेलते देखने और प्रशंसकों को एक खास तरह का उत्साहजनक अनुभव मुहैया कराने के लिए बहुत उत्सुक हैं | इन मैचों के माध्यम से एक अनठूी पहल है, जिसमे पारंपरिक और मजबूत पिच के स्थान पर 22 यार्ड का बफीर्ला पिच होगा |"

उन्होंने आगे बताया कि, "अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से मंजूरी के साथ ही, सेंट मोरिट्स आइस क्रिकेट में विश्व भर में हर जगह मनोरंजन के दाताओं को मान्यता देने के लिए एक प्रमुख संपत्ति बनने की क्षमता है |"

By Pooja Soni - 31 Jan, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE