हरभजन सिंह ने बुमराह और भुवनेश्वर के स्पेल को बताया शीर्ष स्तर का

By Pooja Soni - 25 Jan, 2018

भारतीय क्रिकेटर के अनुभवी खिलाडी हरभजन सिंह ने दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चल रहे जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच को बहुत ही ध्यान से देख रहे हैं | 

बहरहाल टीम शुरुआती दिन के अंत में भारतीय बैक फुट पर हैं, ऐसे में हरभजन ने दिन के अंत में सकारात्मकता की और ध्यान केंद्रित करने की कोशिश की हैं | अपने ट्विटर हैंडल पर  ऑफ स्पिनर ने जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के शुरुआती स्पैल की सराहना की हैं |

भुवी और बुमराह ने स्टंप करने से पहले मैच के पहले दिन कुछ ओवरों के लिए नई गेंद का इस्तेमाल किया था | उन्होंने 6 ओवरों में गेंदबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 6/1 पंहुचा दिया और दोनों ने बहुत ही अच्छी गेंदबाजी की | पहले ओवर में अच्छी शुरुआत करने के बाद, भुवनेश्वर कुमार ने अपने दूसरे ओवर में भारत के लिए पहली सफलता हासिल की थी | उन्होंने एडेन मार्कम के खिलाफ गेंदबाज़ी थी और उनका कैच पार्थिव पटेल ने आसानी से पकड़ कर भारत को अपना पहला विकेट हासिल कराया था |

जिसके बाद बल्लेबाज़ी करने के लिए कागिसो रबाडा पहुंचे और उन्होंने डीन एल्गर के साथ मिलकर यह सुनिश्चित किया की अफ्रीका का और कोई विकेट न गिरे | पर  बुमराह और भुवनेश्वर ने लगातार सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाज़ी की | पिच में काफी जान है और  यह तेज़ गेंदबाज़ी की सहायता भी कर रही है | दूसरे दिन के पहले 2 घंटे भारत के लिए महत्वपूर्ण होंगे, अगर उन्हें मैच में वापसी करनी है तो | 

भुवी और बूमरा के शुरूआती स्पेल की प्रशंसा करते हुए, हरभजन सिंह ने कहा हैं कि उन्हें गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन बहुत ही अच्छा लग रहा हैं | उन्होंने दो भारतीय गेंदबाजों द्वारा की डिलीवरी की तुलना सांपों से की हैं, क्योंकि गेंद बहुत ही दूर तक मूव कर रही थी | हरभजन सिंह ने उनके इस प्रदर्शन को   शीर्ष स्तर का बताया हैं |  

भज्जी ने ट्वीट का लिखा हैं कि, "जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाज़ी स्पेल बहुत ही अच्छी लग रही हैं, क्योकि गेंद सांप की तरह मूव कर रही हैं | उनकी ये स्पेल शीर्ष स्तर की हैं |"

 

By Pooja Soni - 25 Jan, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE