मोहम्मद सिराज के सोशल मीडिया अकाउंट हुए हैक

By Pooja Soni - 24 Jan, 2018

2017 के आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के हैक होने की शिकायत तेलंगाना पुलिस की साइबर टीम को दर्ज कराई थी |

सोमवार को सिराज के सोशल मीडिया अकाउंट से उनके दोस्तों को आई लव यू मैसेज सेंड किये गए थे | जब उनके दोस्तों ने सिराज से फोन करके इस बारे में पूछा तो, तब उन्हें मालूम हुआ कि शायद उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया हैं |

जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत तेलंगाना पुलिस के पास दर्ज कराई | टाइम्स नाओ कि रिपोर्ट्स के अनुसार के मुताबिक तेलंगाना पुलिस ने कुछ देर बाद ही सिराज को बताया गया कि उनके सभी सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गए हैं | हैकर ने नए पासवर्ड के लिए जिस फोन नंबर का इस्तेमाल किया हैं, उसी से साइबर टीम ने हैकर का पता लगाया | 

जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि, "हैकर ने सिराज के सोशल मीडिया खातों तक पहुंचने के लिए एक नए फोन नंबर का इस्तेमाल किया था | हमने सेलफोन नंबर के विवरण प्राप्त किए और हमे पता चला कि इसका इस्तेमाल बेगमपेट के 14 वर्षीय लड़के ने किया था, जो कि एक चौकीदार का बेटा हैं |"  

उस बच्चे से पूछताछ करने के बाद पता चला कि अकाउंट हैक करने वाला बच्चे का बड़ा भाई मोहम्मद सिराज का दोस्त है | मंगलवार कि रात सिराज ने अपने इंस्टा पर एक पोस्ट डालकर अपने सभी दोस्तों और फैंस को इसकी खबर दी | साथ ही उन्होंने मदद के लिए तेलंगाना पुलिस का धन्यवाद भी किया | 

सिराज ने साल 2017 में न्यूजीलैंड खिलाफ T20 में टीम इंडिया में डेब्यू किया था | खबरों के अनुसार 14 साल का ये बच्चा भी सिराज की तरह नाइट वचमैन का बेटा है और साथ ही सिराज का फैन भी है |

 

A post shared by Mohammed Siraj (@mohammedsirajofficial) on

 

By Pooja Soni - 24 Jan, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE