जम्मू और कश्मीर सरकार आईपीएल में कश्मीर क्रिकेटरों को शामिल करने पर दे रही हैं जोर

By Pooja Soni - 23 Jan, 2018

जैसा कि आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिलाड़ियों की नीलामी में तीन कश्मीरी क्रिकेटरों को सूचीबद्ध किया गया है, वही जम्मू और कश्मीर सरकार भी टीमों में प्रवेश करने की आखिरी कोशिश के रूप में अपनी शक्ति का उपयोग कर रही है |

27-28 जनवरी को बेंगलुरु में 2018 की आईपीएल की नीलामी की कि जायेगी | आईपीएल नीलामी में 578 खिलाड़ियों की बोली लगना है, जिसमें से 360 भारतीय ख़िलाड़ी और 218 विदेशी ख़िलाड़ी हैं | नीलामी में 8 टीमों द्वारा ज्यादा से ज्यादा केवल 198 ख़िलाड़ी ही खरीदे जा सकेंगे | इस साल आईपीएल की सभी फ्रेंचाइसियो के पास 80 करोड़ रुपए होंगे, जिसमें रिटेन किये गए खिलाड़ियों की राशी भी शामिल है | एक फ्रेंचाइजी अपनी टीम में 27 से ज्यादा खिलाड़ियों को शामिल नहीं कर सकती हैं, जिसमें ज्यादा से ज्यादा 9 ख़िलाड़ी विदेशी होंगे |

578 क्रिकेटरों की लंबी सूची में  कश्मीर से तीन क्रिकेटरों का भी शामिल किया गया हैं, जिसमे परवेज़ रसूल, उमर नजीर और मांजूर दार (पांडव) शामिल हैं | जम्मू-कश्मीर के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर परवेज रसूल ही ऐसे खिलाडी हैं, जो पहले भी आईपीएल का हिस्सा बन चुके हैं | वहीं पिछले साल उमर को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था और पांडव पहली बार इस नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं |  

सूत्रों के अनुसार, जम्मू और कश्मीर सरकार पूरी कोशिश में लगे हुए हैं कि कम से कम दो कश्मीरी क्रिकेटरों को आईपीएल के इस सीजन में शामिल किया जाये |

कश्मीर कि एक वेबसाइट के अनुसार एक सूत्र ने बताय हैं कि, "इस सीजन में आईपीएल टीमों में जेके क्रिकेटर्स के कुछ खिलाडी होंगे | नीलामी सूची में शामिल होना पहला कदम है और अब सरकार उन खिलाड़ियों को उन टीमों के लिए खरीदने के लिए फ्रैंचाइजी को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है | इसके पीछे का उद्देश्य कश्मीरी युवा पीढ़ी के लिए इन क्रिकेटरों को रोल मॉडल बनाना है |"

"हालांकि परवेज पहले से ही एक स्टार क्रिकेटर हैं और जेके टीम के कप्तान पांडव भी स्थानीय स्तर पर लोकप्रियता के मामले में पीछे नहीं हैं | परवेज को आईपीएल में वापसी का बहुत ही अच्छा मौका मिला है  |"

उन्होंने आगे कहा हैं कि, "दूसरी तरफ पांडव का कश्मीर में हाल में ट्वेंटी -20 के स्टार खिलाडी कड़ी रहे  है और राष्ट्रीय क्रिकेट के मैदान में काफी चर्चा में भी रहे हैं | उमर पिछले साल भी खबरों में बने हुए थे, जब उन्हें जोनल टीम में शामिल किया गया था | सरकार संबंधित बीसीसीआई अधिकारियों के संपर्क में है और अगर सब कुछ अच्छी तरह से हुआ, तो हम इन सभी तीन खिलाड़ियों को नीलामी में खरीद सकते हैं |"
 

By Pooja Soni - 23 Jan, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE