बीसीसीआई ने आईपीएल पार्टनर राइट्स के लिए आमंत्रित किए आवेदन पत्र

By Pooja Soni - 13 Jan, 2018

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए वाणिज्यिक भागीदारों की तीन श्रेणियों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं |

तीन वर्षों की न्यूनतम अवधि के लिए उपलब्ध ये अधिकार आधिकारिक पार्टनर, स्ट्रेटेजिक टाइम-आउट पार्टनर और अम्पायर पार्टनर के लिए उपलब्ध कराये गए हैं | आधिकारिक पार्टनर श्रेणी में 6 स्पॉट हैं जबकि अन्य दो श्रेणियों में एक-एक स्पॉट रखे गए हैं। 

बोर्ड के एक शासकीय निकाय ने एक परामर्श में यह जानकारी दी हैं कि ईओआई सौंपने के लिए अंतिम समय-सीमा 17 जनवरी, शाम 5 बजे तक की जाएगी | वही इच्छुक पक्षों और बीसीसीआई के बीच निर्णायक विचार-विमर्श 31 जनवरी तक किया जा सकेगा | 
 
विपणन एजेंसियों द्वारा भी ईओआई सौंपा जायेगा | हालांकि इसके लिए कुछ खास शर्तें नहीं रखी गई हैं जिन्हें किसी भी श्रेणी में अधिकार खरीदने में दिलचस्पी दिखाने वाली विपणन एजेंसियों को पूरा करने के लिए आवशयक होगी | 

इस प्रक्रिया में शामिल होने वाली विपणन एजेंसी को कम से कम तीन आईपीएल ऑफीशियल पार्टनरशिप्स के लिए और आईपीएल स्ट्रेटेजिक टाइम-आउट और आईपीएल अम्पायर पार्टनरशिप्स राइटïस के लिए एक-एक ईओआई जमा करने होंगे | 

आईपीएल 11 सीजन का आगाज अप्रैल 4 से शुरू होगा और 27 मई तक चलेगा | जिसमें दो साल के निलंबन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की वापसी भी हो रही हैं |  
 

By Pooja Soni - 13 Jan, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE