आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट के बयानों को किया ख़ारिज

By Pooja Soni - 12 Jan, 2018

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार (9 जनवरी) को श्रीलंका क्रिकेट द्वारा किए गए दावों को ख़ारिज कर दिया हैं, जिसमे उन्होंने कहा था कि भ्रष्टाचार विरोधी जांच में उन्होंने एसएलसी को मंजूरी दे दी है |
 
एसएलसी ने मंगलवार (11 जनवरी) को दावा किया था कि मैच फिक्सिंग और भ्रष्टाचार के अन्य रूपों के आरोपों के बाद शासकीय निकाय को उनके खिलाफ गलत काम का कोई भी सबूत नहीं मिला हैं, हालांकि आईसीसी ने ये बात स्पष्ट कर दी हैं कि जांच अभी भी बहुत बाकी है | 

क्रिकबॅज़ की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी के प्रवक्ता ने दुबई स्थित मुख्यालय से बताया हैं कि, "जांच अभी चल रही है और आईसीसी ने लाइव जांच पर कोई टिप्पणी नहीं की थी |" 

श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी प्रमोदया विक्रमसिंघे ने दावा किया था कि जून-जुलाई 2017 में श्रीलंका की  एकदिवसीय श्रृंखला में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ श्रृंखला में हार के दौरान भ्रष्ट प्रथाओं के बाद सितम्बर में जांच शुरू हुई थी |

श्रीलंका के सभी अनुबंधित खिलाड़ियों ने एसएलसी को एक पत्र लिखा था, जिसमे उन्होंने बोर्ड से आरोपों की जांच की बात कही हैं | आईसीसी ने जिसके एक दिन बाद मामले की जांच शुरू की थी |

मंगलवार को एसएलसी के प्रमुख एशले डी सिल्वा ने कहा था कि आईसीसी की भ्रष्टाचार विरोधी जांचकर्ता ने सितंबर में एक विस्तृत जांच करने के लिए इस द्वीप का दौरा किया था और संकेत दिए थे कि आईसीसी ने उनकी जांच के बाद उन्हें मंजूरी दे दी है |

डी सिल्वा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि, "वे जांच के बाद बयान नहीं देते हैं,  लेकिन अगर कोई प्रतिकूल बात है, तो वे हमें सूचित करेंगे | उन्होंने हमें श्रीलंका के खिलाड़ियों या अधिकारियों के खिलाफ कुछ भी नहीं बताया है |"

By Pooja Soni - 12 Jan, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE