वसीम जाफर ने सेमीफाइनल से पहले विदर्भ की सफलता का श्रेय दिया कोच चंद्रकांत पंडित को

By Pooja Soni - 14 Dec, 2017

विदर्भ की टीम पहली बार रणजी ट्राफी के सेमीफाइनल में पहुंची हैं | अनुभवी वसीम जाफर ने विदर्भ के कोच को टीम की इस सफलता का श्रेय दिया हैं | 

टीओआई से बात करते हुए टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ जाफर ने कहा हैं कि, "अभी तक विदर्भ के लिए यह एक शानदार सत्र रहा है | टीम में ये परिवर्तन चंदू (कोच चंद्रकांत पंडित) की वजह से हुआ है | वह विदर्भ में होने वाली सबसे अच्छी चीजों में से एक है | हमने आगे तक के बारे में सोचने की बजाय इस प्रक्रिया पर काम किया था | किसी भी चीज के बारे में सोचे बिना, प्रक्रिया का पालन करते हैं, तो परिणाम बिना किसी समस्या के मिलता हैं |" 
 
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ ने कहा हैं कि, "चंदू ने टीम में बहुत से अनुशासन बनाये है और नैतिकता के पक्ष में ही काम किया है | उन्होंने लड़को को इस बात का अहसास दिलाया हैं, कि रणजी ट्रॉफी क्या हैं | उन्होंने खिलाड़ियों को समझाया हैं कि कैसे वे आगे बढ़कर जीत हासिल कर सकते हैं |मुझे लगता है कि पंजाब के खिलाफ जीत है, वो भी एक पारी से, बहुत ही खास था | हमने पंजाब और बंगाल को एक बोनस अंक से हराया हैं |"

उन्होंने आगे कहा हैं कि,"चंदू ने एक वातावरण का निर्माण किया हैं, जहाँ हर चीज़ जीती जा सकती हैं |  वे टीम कि बहुत मदद करते हैं | वे बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं और मुझे यहां कुछ भी गलत नहीं लगता हैं, लेकिन कभी-कभी आपको उन्हें इस बात का अहसास करा पड़ता हैं कि जीतना ही सबकुछ हैं और टीम सबसे ऊपर है | मुझे लगता हैं इसने हमारे लिए काम किया है |"

टीम में मानसिकता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, "यहां कोई भी हारना नहीं चाहता है, यही कारण है कि शायद मैं आनंद ले रहा हूं और यही कारण है कि हम जीत रहे हैं | विभिन्न चरणों में, हर कोई अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और यह टीम की गुणवत्ता को दर्शाता हैं | आप एक या दो खिलाड़ियों को दोष नहीं दे सकते हो |"

By Pooja Soni - 14 Dec, 2017

TAGS


RELATED ARTICLE