सुनील एम्ब्रिस को चोटिल होने के कारण वेस्टइंडीज वनडे टीम से किया बाहर

By Pooja Soni - 12 Dec, 2017

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज सुनील एम्ब्रिस को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो जाने के  कारण आगामी तीन मैचों की वनडे अंतरराष्ट्रीय सीएस से बाहर कर दिया गया हैं |  

मंगलवार को एम्ब्रिस हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए नील वॅग्नर की एक शॉर्ट डिलीवरी से चोटिल हो गए थे | एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार जिसके बाद टीम के एक प्रवक्ता ने बताया हैं कि, "उन्हें एक्स-रे के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ रिपोर्ट में उन्हें फ्रैक्चर की शिकायत बताई गई हैं | जिसके बाद फैसला लिया गया हैं कि वह टेस्ट में फिर से बल्लेबाजी करने नहीं आएंगे |"

एम्ब्रिस को हाल ही में घर पर श्रीलंका के खिलाफ वेस्ट इंडीज ए के लिए दो शतक बनाने के बाद इस श्रृंखला के लिए टीम में शामिल किया गया था | उन्होने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी पहली 3 परियों में से 2 में हिट विकेट आउट होने का अनचाहा रेकॉर्ड बनाया |

न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को एकतरफा मुकाबले में 240 रन से मात दी | इसी के साथ ही न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर लिया हैं | न्यूजीलैंड द्वारा निर्धारित 444 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज कि पूरी टीम खेल के चौथे दिन 203 रन बनाकर ढेर हो गई |

By Pooja Soni - 12 Dec, 2017

TAGS


RELATED ARTICLE